मिशन इम्पॉसिबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की बहुप्रतीक्षित फिल्म “मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग” का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइजी का आखिरी चैप्टर है, इसलिए इसे लेकर दुनियाभर में जबरदस्त क्रेज देखा गया।
दरअसल, फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ था, जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इसके बाद से ही दर्शकों के बीच इसका एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया था।
17 मई को भारत में रिलीज हुई यह फिल्म भले ही ग्लोबल लेवल पर तारीफें बटोर रही हो, लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उम्मीद की जा रही थी कि टॉम क्रूज की यह धमाकेदार एक्शन फिल्म भारत में रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी, लेकिन शुरुआती आंकड़े निराशाजनक साबित हो रहे हैं।
मिशन इम्पॉसिबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, “मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग” ने रिलीज के पहले दिन 16.5 करोड़ की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इसमें हल्की बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने 17 करोड़ की कमाई की। लेकिन तीसरे दिन फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई और इसका कलेक्शन गिरकर 5.75 करोड़ पर आ गया। चौथे दिन रविवार को भी फिल्म ने महज 5.50 करोड़ ही कमा पाई।
अब तक भारत में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 44.75 करोड़ रुपये हो चुका है। यानी चार दिनों में फिल्म 50 करोड़ क्लब में भी नहीं पहुंच सकी है, जो कि टॉम क्रूज जैसी ग्लोबल स्टार की फिल्म के लिए अपेक्षित नहीं था।
ये भी पढ़ें- मां श्रीदेवी के लुक को रिक्रिएट कर Cannes में जाह्नवी कपूर ने दिखाया जलवा, रॉयल अंदाज से जीता दिल
100 करोड़ क्लब में पहुंचने की उम्मीद
हालांकि, यह बात भी गौर करने लायक है कि इस हफ्ते बॉलीवुड से कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, जिससे “मिशन इम्पॉसिबल” को बॉक्स ऑफिस पर एक और हफ्ते का समय और स्क्रीन स्पेस मिलने की संभावना है। यही वजह है कि फिल्म अब भी 100 करोड़ क्लब में पहुंचने की उम्मीद बनाए हुए है।
भारत में टॉम क्रूज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनके एक्शन को लेकर दर्शकों में अलग ही जुनून है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म वीकडेज में गिरा ग्राफ वीकेंड पर फिर से उठा पाएगी या नहीं।