जाह्नवी कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: फ्रांस में चल रहे 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियां अपने शानदार लुक्स के साथ रेड कार्पेट पर छा रही हैं। इस साल का कान्स फेस्टिवल भारतीय दर्शकों के लिए और भी खास हो गया, क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इस प्रतिष्ठित समारोह में अपना डेब्यू किया है।
दरअसल, फैंस जाह्नवी कपूर के इस खास पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जब उन्होंने रेड कार्पेट पर कदम रखा, तो सभी की निगाहें उन पर टिक गईं।
जाह्नवी कपूर ने डेब्यू लुक से लूटी महफिल
जाह्नवी कपूर ने इस खास मौके के लिए जो आउटफिट चुना, उसमें उन्होंने अपनी दिवंगत मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी के लुक को रिक्रिएट करने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में फैंस उनके इस लुक की तुलना श्रीदेवी से कर रहे हैं। हालांकि, एक्ट्रेस की स्टाइलिंग और अंदाज को देखकर लोगों को श्रीदेवी की याद आ गई और कई यूजर्स ने कहा कि “जैसे मानो… मां की छवि दोबारा लौट आई हो।”
बता दें, अपने डेब्यू लुक के लिए एक्ट्रेस ने डिजाइनर तरुण ताहीलियानी का तैयार किया गया एक बेहद खूबसूरत टिशू स्कर्ट पहना, जिसे उन्होंने सिंपल लेकिन एलिगेंट पर्ल नेकलेस के साथ स्टाइल किया। बालों को स्लीक बन में बांधकर और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने रेड कार्पेट पर रॉयल अंदाज में एंट्री मारी। उनका यह लुक बेहद ग्रेसफुल और दिल जीत लेने वाला रहा।
ये भी पढ़ें- कौन हैं रुचि गुर्जर, जिसने Cannes 2025 में पीएम मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहन बिखेरा जलवा, लुक देख हैरान रह गए लोग
एक्ट्रेस के साथ ईशान खट्टर भी आए नजर
खास बात ये है कि जाह्नवी कपूर सिर्फ फैशन से ही नहीं, बल्कि अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग के लिए भी कान्स पहुंची थीं। इस फिल्म में वह एक्टर ईशान खट्टर के साथ नजर आ रही हैं। रेड कार्पेट पर दोनों ने साथ में वॉक किया और दुनियाभर के मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।
इसके साथ ही जाह्नवी कपूर को सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन खुशी कपूर और रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी कान्स पहुंचे। दोनों की जाह्नवी के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जान्हवी का यह डेब्यू न सिर्फ यादगार रहा बल्कि यह भी साबित कर गया कि वह बॉलीवुड की अगली स्टाइल आइकन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।