
तेरे इश्क में (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tere Ishk Mein BO Collection Day 12: कृति सेनन और धनुष की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘तेरे इश्क में’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। 28 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली यह फिल्म अब स्थिर गति से हर दिन करोड़ों का बिजनेस कर रही है। रिलीज के 12 दिनों के भीतर फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए अपनी सफलता को मजबूती से दर्ज कर दिया है। यह कृति सेनन के करियर में जुड़ी एक और बड़ी हिट साबित हो रही है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि ‘तेरे इश्क में’ ने अपने पहले हफ्ते में 82.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाए रखी। तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने आठवें दिन 3.74 करोड़, नौवें दिन 5.71 करोड़, दसवें दिन 6.45 करोड़, ग्यारहवें दिन 2.28 करोड़ और बारहवें दिन 2.53 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इन आंकड़ों के साथ फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 102.74 करोड़ रुपये हो गया है, जिससे फिल्म को आधिकारिक तौर पर हिट घोषित कर दिया गया है।
केवल भारत ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है। ‘तेरे इश्क में’ का ग्लोबल कलेक्शन अब तक 149.10 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। लगभग 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म आसानी से अपना खर्च निकालते हुए निर्माताओं को अच्छा मुनाफा दे रही है।
फिल्म की सफलता का बड़ा कारण कृति सेनन और धनुष की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, फिल्म के soulful गाने और दिल छू लेने वाली कहानी मानी जा रही है। दर्शकों का कहना है कि लंबे समय बाद किसी फिल्म में इतनी भावनात्मक गहराई और संगीत का सुगम मेल देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का किया सपोर्ट, विवाद के बीच फिल्म की तारीफ में लिखा खास नोट
‘तेरे इश्क में’ की सफलता के बाद कृति सेनन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही ‘कॉकटेल 2’ में शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह वरुण धवन स्टारर ‘भेड़िया 2’ में भी अपनी भूमिका दोहराते हुए दिखाई दे सकती हैं। फिलहाल ‘तेरे इश्क में’ कृति सेनन और धनुष के लिए इस साल की सबसे बड़ी सफल फिल्मों में से एक बन चुकी है और आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन में और बढ़ोतरी देखने की उम्मीद है।






