
स्मृति ईरानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Smriti Irani Supports Dhurandhar Movie: रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार सुर्खियों में है। एक तरफ दर्शक फिल्म की कहानी, निर्देशन और स्टारकास्ट की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फिल्म में दिखाए गए हिंसा के दृश्यों को लेकर कुछ लोग आपत्ति भी जता रहे हैं। लेकिन इसी बीच टीवी एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फिल्म के समर्थन में खुलकर सामने आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी और भावनात्मक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म और उसकी टीम को जमकर सराहा।
स्मृति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की स्टार कास्ट की तस्वीर साझा की और अपने कैप्शन में लिखा कि जो लोग शहीदों के परिवारों का दर्द करीब से समझते हैं, जिन्होंने आतंकवादी हमलों की विभीषिका को महसूस किया है या जम्मू और श्रीनगर के संवेदनशील इलाकों को देखा है, उन्हें ‘धुरंधर’ में दिखाया गया गुस्सा बिल्कुल भी असहज नहीं करेगा। उनके शब्दों में, “आखिर ये सिर्फ एक फिल्म है।”
इसके बाद उन्होंने फिल्म के निर्देशक आदित्य धर और कलाकारों की जबरदस्त प्रशंसा की। उन्होंने अक्षय खन्ना की एक्टिंग का जिक्र करते हुए कहा कि बेटे के शव से कफन हटाते समय उनके चेहरे का कंपन दिखाता है कि वह किस स्तर के कलाकार हैं। वहीं, रणवीर सिंह की आंखों की गहराई और बिना बोले भाव व्यक्त करने की क्षमता को उन्होंने ‘लाजवाब’ बताया। अर्जुन रामपाल की ‘खौफनाक एक्टिंग’ को भी उन्होंने फिल्म का बड़ा प्लस पॉइंट बताया।
स्मृति ईरानी ने लिखा, “धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं ये जी हुई और खोई हुई जिंदगी की गूंज है।” उन्होंने बताया कि जब आदित्य धर जैसे जुनूनी निर्देशक की दृष्टि, मुकेश छाबड़ा जैसे कास्टिंग डायरेक्टर की समझ से मिलती है, तो परिणाम हमेशा दमदार होता है।
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा के जन्मदिन पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, जल्द बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल
अपने पोस्ट में स्मृति ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पहलुओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अजीत डोवाल जैसे दिग्गजों के करीब काम करने का अनुभव रखने के कारण उन्हें आर. माधवन को उनका किरदार निभाते देख थोड़ा अलग लगा, लेकिन माधवन ने जिस संतुलन और भावुकता से यह रोल निभाया, वह काबिल-ए-तारीफ है। साथ ही पोस्ट के अंत में स्मृति ईरानी ने शहीदों और देश की रक्षा में लगे सभी जवानों को सलाम करते हुए लिखा, “राष्ट्र आपका सदैव ऋणी रहेगा।”






