
तेरे इश्क में (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tere Ishq Mein, Box Office Collection: धनुष और कृति सेनन स्टारर ‘तेरे इश्क में’ का जादू बॉक्स ऑफिस पर लगातार बरकरार है। जहां एक तरफ रणवीर सिंह की बिग-बजट फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, वहीं आनंद एल राय की यह इमोशनल ड्रामा फिल्म मजबूती से टिकी हुई है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि ‘धुरंधर’ की एंट्री होने के बाद ‘तेरे इश्क में’ की कमाई पर सीधा असर पड़ेगा, लेकिन नजारा बिल्कुल उल्टा रहा। फिल्म की रफ्तार न सिर्फ कायम रही, बल्कि इसके कलेक्शन्स में और तेजी देखने को मिली।
फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो चुके हैं और शुरुआती आंकड़ों के अनुसार ‘तेरे इश्क में’ ने दूसरे सोमवार को भी शानदार पकड़ दिखाई है। पहले हफ्ते में 83.65 करोड़ रुपये की दमदार कमाई करने के बाद फिल्म ने आठवें, नौवें और दसवें दिन 3.75 करोड़, 5.7 करोड़ और 6.9 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ फिल्म ने मात्र 10 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली थी।
11वें दिन के बॉक्स ऑफिस डेटा के अनुसार फिल्म ने 1.63 करोड़ रुपये और जोड़ते हुए कुल 101.63 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। हालांकि यह आंकड़े सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान हैं, इसलिए दिन के अंत तक इसमें बदलाव संभव है।
बजट की बात करें तो फिल्म करीब 85 करोड़ रुपये में बनी है और कमाई के मामले में यह फिल्म काफी आगे निकल चुकी है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘तेरे इश्क में’ ने 10 दिनों में 134 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल कर लिया है, जिससे साफ है कि फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
अब फिल्म के सामने एक दिलचस्प मुकाबला खड़ा हो गया है। सलमान खान की इसी साल रिलीज हुई ‘सिकंदर’ ने भारत में 110.1 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। ऐसे में ‘तेरे इश्क में’ को बस करीब 7 से 8 करोड़ रुपये और कमाने हैं ताकि वह ‘सिकंदर’ का रिकॉर्ड तोड़ सके, जो मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुश्किल नहीं लगता।
ये भी पढ़ें- ‘तुम बिना मेरी जर्नी…’, आर. माधवन ने अपने दोस्त के लिए लिखा खास नोट, फैंस ने भी की तारीफ
धनुष और आनंद एल राय की यह जोड़ी ‘रांझणा’ के बाद एक बार फिर दर्शकों के दिल में जगह बनाती नजर आ रही है। कृति सेनन ने भी अपने दमदार अभिनय और इमोशनल स्क्रीन प्रेजेंस से फिल्म को मजबूती दी है। वहीं जीशान अयूब का छोटा लेकिन प्रभावशाली रोल दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है।






