स्वरा भास्कर को बॉलीवुड ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है
मुंबई: स्वरा भास्कर अपने बिंदास बयानों के लिए पहचानी जाती हैं, लेकिन उन्हें उनके बिंदास विचारों के के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। खुद द्वारा भास्कर ने बताया है कि बॉलीवुड ने उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया है। जब स्वरा भास्कर से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस बात का दुख तो होता है कि उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है, लेकिन उन्हें यह पता था कि उन्हें अपने बिंदास विचारों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
स्वरा भास्कर ने तनु वेड्स मनु, निल बटे सन्नाटा और अनारकली ऑफ आरा जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं इसके अलावा भी स्वरा भास्कर ने कई बेहतरीन फिल्मों में अच्छी भूमिका निभाई है। लेकिन इसके बावजूद अब उन्हें बॉलीवुड से दरकिनार कर दिया गया है। इसी बात को लेकर एक्ट्रेस का दर्द छलका है और उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया कि बॉलीवुड ने उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि जिस तरह से वह अपने राजनीतिक विचार लोगों के साथ साझा करती हैं, इसी वजह से उन्हें यह खामियाजा भुगतना पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि अब इससे इनकार करने का कोई मतलब नहीं अब यह साफ है कि मुझे दरकिनार किया गया।
ये भी पढ़ें- मुंबई बना थ्रेट कैपिटल, धमकी-हमला-अपहरण-हत्या, क्या फिर हावी हो रहा है अंडरवर्ल्ड!
बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने बताया कि इस बात को लेकर मेरे मन में किसी के लिए कोई कड़वाहट नहीं है। मैंने एक रास्ता चुना मुझे पता था कि मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन स्वरा भास्कर ने यह भी कहा कि कुछ भी हो आपको ऐसी बातों का बुरा लगता है। मुझे भी बॉलीवुड द्वारा ब्लैक लिस्ट किए जाने पर काफी दुख हुआ था। मुझे अपना काम पसंद था और मैं अच्छा काम कर रही थी। स्वरा भास्कर ने कहा कि बॉलीवुड इसके लिए अकेले जिम्मेदार नहीं है। सत्ता में बैठे ताकतवर लोग भी असहमति जताने वालों को सजा देने का विकल्प चुनते हैं और असहमति जताने वाले को अपराधी मान लिया जाता है।