ईशा देओल (फोटो-सोशल मीडिया)
Esha Deol Appointed as Brand Ambassador for HPL 2026: देश की हैंडबॉल राजधानी कहे जाने वाले नागपुर में पहली बार हैंडबॉल प्रो लीग (एचपीएल) का आयोजन होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल को लीग की ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया गया है। हैंडबॉल के प्रचार-प्रसार और इसकी लोकप्रियता को नई दिशा देने के उद्देश्य से यह लीग फरवरी 2026 में नागपुर के मनकापुर इनडोर स्टेडियम में खेली जाएगी।
इस आयोजन की आकर्षक पहचान बॉलीवुड स्टार अभिनेत्री ईशा देओल होंगी। वह स्वयं हैंडबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं। उन्होंने कहा, “हैंडबॉल मेरे दिल के बहुत करीब है। यह दुनिया का दूसरा सबसे तेज और रोमांचक खेल है। मैं हैंडबॉल प्रो लीग का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं। यह मंच हमारे खिलाड़ियों को वह सम्मान दिलाएगा जिसके वे हकदार हैं। मैं आप सबके साथ इस ऐतिहासिक आयोजन में मौजूद रहूंगी।”
इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 15 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। आयोजन का दायित्व नागपुर जिला हैंडबॉल संघ (एनडीएचए), एन-कैश इवेंट्स और खेल सेना मंडल द्वारा संयुक्त रूप से निभाया जाएगा। इस लीग में कुल 12 उत्कृष्ट टीमें भाग लेंगी जिनमें 6 पुरुष और 6 महिला टीमें शामिल होंगी।
52 लाख रुपये की कुल इनामी राशि के साथ यह प्रतियोगिता भारतीय हैंडबॉल के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी लीग साबित होगी। इस आयोजन से खिलाड़ियों को पेशेवर मंच मिलेगा और भारतीय हैंडबॉल को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। ब्रांड एम्बेसडर के रूप में ईशा देओल की मौजूदगी इस आयोजन को और अधिक आकर्षक बनाएगी।
यह भी पढ़ें: IOA ने पेरिस ओलंपिक पदक विजेताओं को किया सम्मानित, जानिए किसे मिला कितना इनाम
आयोजकों ने बताया कि टीम के नाम आदि अक्टूबर और नवंबर माह में तय लिये जाएंगे। वहीं खिलाड़ियों की नीलामी नवंबर और दिसंबर माह के बीच होगी। टीम मालिकों को मार्गदर्शक, मेंटॉर और तकनीकी स्टाफ नियुक्त करने की स्वतंत्रता होगी। मुख्य कोच और सहायक कोच का चयन प्लेयर नीलामी में किया जाएगा। खास बात यह कि एचपीएल के मैचों का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय टीवी, ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर किया जाएगा। उद्घाटन और समापन समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार प्रस्तुति देंगे।