थ्रेट कैपिटल बन गई है मुंबई, फिर हावी हो रहा है अंडरवर्ल्ड!
मुंबई: राजपाल यादव और कपिल शर्मा को धमकी भरे मेल की दहशत अभी कम नहीं हुई थी कि मुंबई के जोगेश्वरी और ओशिवारा इलाके के स्कूल में बम रखा होने की खबर सामने आई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है। ईमेल में अफजल गैंग की तरफ से बम रखने का जिक्र किया गया है। इसी बीच अब मुंबई में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। एक तरफ सलमान खान, शाहरुख खान जैसे कलाकारों को जान से मारने की मिल रही धमकी हो, सलमान खान के घर पर हुए हमले, बीते दिनों कलाकारों का अपहरण और बाबा सिद्दीकी की हत्या। यह सब कुछ मुंबई के आम लोगों को भी अब डराने लगा है। सेलिब्रिटीज की जान सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा?अब यह सवाल सभी के मन में कौंध रहा है।
राजपाल यादव और कपिल शर्मा को धमकी भरा जो मेल मिला है, वह मेल पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया है। लेकिन इस मेल को भेजने वाला बिश्नोई गैंग है। इस बात का खुलासा खुद मुंबई पुलिस कर चुकी है। अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि बिश्नोई गैंग लगातार धमकी पर धमकी दिए जा रहा है। इतना ही नहीं इस गैंग की तरफ से बाबा सिद्दीकी की हत्या भी की गई और उसने इसका जिम्मा भी लिया। इन सबके बावजूद मुंबई पुलिस बिश्नोई गैंग की दहशत को कम करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। एक समय था मुंबई में अंडरवर्ल्ड का राज था, लेकिन मुंबई पुलिस ने उस अंडरवर्ल्ड को पूरी तरह से खत्म कर दिया था।
ये भी पढ़ें- Sky Force Review: देशभक्ति का जज्बा जगाती है ‘स्काईफोर्स’, जबरदस्त
कलाकारों के अपहरण का मामला रहा हो या फिर कलाकारों को मिल रही धमकी या उनके करीबी की हत्या। मुंबई में इस समय डर का माहौल पसर गया है। नए गैंग ने पुराने गैंग की जगह ले ली है ऐसा लगने लगा है। मुंबई में एक बार फिर अंडरवर्ल्ड की वापसी नजर आ रही है। अगर वक्त रहते पुलिस ने सही कदम नहीं उठाया तो यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले वक्त में मुंबई एक बार फिर अंडरवर्ल्ड की गिरफ्त में आ जाएगा। सलमान खान जान से मारने की मिली धमकी के बावजूद लगातार अपना काम जारी रखे हुए हैं। बाकी के कलाकारों के मामले में भी कुछ ऐसा ही है। जिन कलाकारों का अपहरण हुआ था। वह घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। मुंबई में मौजूद कलाकार डर के साए में जीने को मजबूर है।