
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता का बड़ा दावा
 
    
 
    
Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब पांच साल हो चुके हैं, लेकिन यह मामला आज भी रहस्य से भरा हुआ है। 14 जून 2020 को सुशांत का शव उनके मुंबई स्थित घर में मिला था, और पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था। हालांकि अब एक बार फिर यह मामला चर्चा में है, क्योंकि सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की मौत को लेकर नया और चौंकाने वाला दावा किया है।
श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि दोनों साइकिक्स ने बिना एक-दूसरे को जाने, बिल्कुल एक जैसी बात कही कि दो लोग आए थे और उसे खत्म कर गए। श्वेता ने सुशांत के कमरे को लेकर भी कई सवाल उठाए। उनके अनुसार, कमरे में पंखे और बेड के बीच की दूरी इतनी नहीं थी कि कोई व्यक्ति खुद को लटका सके।
श्वेता ने कहा कि वहां कोई स्टूल भी नहीं था। और गले पर जो निशान थे, वो दुपट्टे या कपड़े के नहीं बल्कि किसी पतली चीज शायद चेन जैसे लग रहे थे। श्वेता ने इंटरव्यू में दावा किया कि साइकिक्स ने उन्हें बताया कि किसी को सुशांत की जिंदगी में जानबूझकर भेजा गया था, ताकि उसे मानसिक रूप से तोड़ा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत पर ब्लैक मैजिक तक किया गया था। हम वैज्ञानिक सोच वाले परिवार से हैं, लेकिन अब जो बातें सामने आ रही हैं, वे सोचने पर मजबूर कर देती हैं।
श्वेता ने इंटरव्यू के दौरान सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की एक पुरानी इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि रिया ने लिखा था कि आप बहुत ऊपर उड़ रहे हैं और आपके पंख काटने की जरूरत है। श्वेता ने कहा कि यह लाइनें डराने वाली थीं, और अब जब सब कुछ जानती हूं, तो यह पोस्ट और भी अजीब लगती है। सुशांत की मौत की जांच मुंबई पुलिस, ईडी, एनसीबी और सीबीआई तक पहुंची, लेकिन आज तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। अब श्वेता के नए दावे ने इस केस को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। लाखों फैंस सोशल मीडिया पर फिर से #JusticeForSushant ट्रेंड कर रहे हैं।






