Sushant Singh Rajput CBI Report: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को चार साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन यह मामला आज भी सुर्खियों में बना हुआ है। जून 2020 में सुशांत मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। शुरुआत में इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन परिवार ने इसे हत्या का मामला बताते हुए जांच की मांग की थी। इसके बाद केस को सीबीआई के हवाले कर दिया गया था।
दरअसल, सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगे थे। उन्हें ड्रग्स केस में करीब एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था। हालांकि, लंबी जांच और पूछताछ के बाद इसी साल मार्च में सीबीआई ने रिया को क्लीन चिट देते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत ने आत्महत्या की थी और किसी ने उन्हें इसके लिए उकसाया नहीं।
हालांकि, सुशांत का परिवार सीबीआई की रिपोर्ट से सहमत नहीं है। परिवार का कहना है कि यह रिपोर्ट अधूरी और कमजोर है तथा इसमें कई जरूरी पहलुओं को नजरअंदाज किया गया है। सुशांत के पिता के.के. सिंह के वकील ने कहा, “यह रिपोर्ट सिर्फ दिखावा है। अगर सीबीआई सच सामने लाना चाहती, तो कोर्ट में चैट रिकॉर्ड, गवाहों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स और टेक्निकल डेटा पेश करती। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हम जल्द ही इस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दाखिल करेंगे।”
परिवार का आरोप है कि इस जांच में कई सवालों के जवाब अब भी बाकी हैं। उनका कहना है कि 8 से 14 जून 2020 के बीच सुशांत के साथ क्या हुआ, इसकी सच्चाई अभी भी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस दौरान रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक चक्रवर्ती सुशांत के घर से चले गए थे।
ये भी पढ़ें- मेरी मां हमेशा…जाह्नवी कपूर ने प्लास्टिक सर्जरी पर तोड़ी चुप्पी, अफवाहों पर पहली बार किया रिएक्ट
सीबीआई ने मार्च में दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थीं, एक सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत पर और दूसरी उनकी बहनों की शिकायत पर। दोनों ही रिपोर्ट्स में एजेंसी ने निष्कर्ष निकाला कि यह आत्महत्या का मामला था, न कि हत्या का। वहीं अब सुशांत का परिवार इस रिपोर्ट को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। परिवार का कहना है कि वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे, जब तक सुशांत की मौत की पूरी सच्चाई सामने नहीं आती।