नेहल के कपड़ों पर भद्दा कमेंट करने पर मालती चाहर पर भड़के घरवाले, बिग बॉस 19 में छिड़ी नई जंग
Malti Chahar Nehal Chudasama Fight: ‘बिग बॉस 19′ का घर एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गया है, जब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने घर की कैप्टन नेहल चुडासमा पर बेहद भद्दा और निजी कमेंट कर दिया। एक मामूली बहस के दौरान मालती ने नेहल से कहा, “नेक्स्ट टाइम कपड़े पहनकर बात करना मेरे से।” मालती के इस बयान ने घर के माहौल में आग लगा दी और लगभग सभी सदस्य उनके इस कमेंट के खिलाफ खड़े हो गए।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब मालती की एक बड़ी गलती के कारण बिग बॉस ने पूरे घर के राशन के 11 आइटम रद्द कर दिए। दरअसल, मालती ने एक टास्क के दौरान ‘टेडी डियर’ को जमीन पर फेंक दिया था, जिसका खामियाजा पूरे घर को भुगतना पड़ा। इसके बाद जब नेहल चुडासमा ने मालती की लापरवाही पर सवाल उठाया और उन्हें ‘बेवकूफ औरत’ कहा, तो बात बिगड़ गई। किचन में हुई तीखी बहस के बीच मालती ने नेहल के कपड़ों को निशाना बनाते हुए यह शर्मनाक टिप्पणी कर दी।
मालती के इस कमेंट पर तुरंत तीखी प्रतिक्रिया आई। घर के अन्य सदस्य, जिनमें बसीर अली और कुनिका सदानंद प्रमुख थे, खुलकर नेहल के समर्थन में उतरे और मालती को उनकी इस टिप्पणी के लिए लताड़ा। बसीर अली ने गुस्से में मालती से सवाल किया कि क्या उन्हें समझ भी आ रहा है कि वह क्या बोल रही हैं। वहीं, कुनिका सदानंद ने मालती के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए उन्हें बकवास करने से मना किया।
ये भी पढ़ें- कौन हैं मैथिली ठाकुर, जो बिहार चुनाव से पहले बीजेपी में हुईं शामिल?
इस घटना ने एक बार फिर रियलिटी शो में व्यक्तिगत टिप्पणी की सीमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कपड़ों को लेकर किसी महिला कंटेस्टेंट पर इस तरह का कमेंट करना दर्शकों को भी रास नहीं आया है। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स मालती चाहर को उनके इस घटिया बयान के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनके रवैये की आलोचना कर रहे हैं।
अब सभी की निगाहें आने वाले ‘वीकेंड का वार’ पर टिकी हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शो के होस्ट सलमान खान इस गंभीर मुद्दे पर मालती चाहर को कड़ी फटकार लगा सकते हैं और उन्हें उनकी हद याद दिला सकते हैं। ‘बिग बॉस’ के इतिहास में अक्सर ऐसे भद्दे कमेंट्स पर होस्ट द्वारा सख्त एक्शन लिया गया है, जिससे घर के अंदर कंटेस्टेंट्स एक सीमा में रहें। मालती का यह व्यवहार उनके गेम के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।