जटाधारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sonakshi Sinha Jatadhara Movie: बॉलीवुड और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच उनकी अभिनेता सुधीर बाबू के संग अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। वहीं इस फिल्म का मोशन पोस्टर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। तो चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी।
दरअसल, फिल्म का मोशन पोस्टर दर्शकों को एक रहस्यमय और भव्य अनुभव का एहसास दिला रहा है। इसमें भगवान के प्रकट होने की दैवीय गूंज, ब्रह्मांडीय दृश्य और सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी और अन्य कलाकारों की उपस्थिति को शानदार तरीके से पेश किया गया है। हर सीन में शक्ति, आस्था और भावनाओं का सुंदर मिश्रण देखने को मिलेगा।
जी स्टूडियोज के मुख्य व्यवसाय अधिकारी उमेश कुमार बंसल का कहना है कि ‘जटाधारा’ एक ऐसी फिल्म है जो सिर्फ कहानी नहीं बल्कि सिनेमाई भव्यता के जरिए दर्शकों को एक नया अनुभव देगी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म भावनाओं, दृश्य प्रभाव और कथा की गहराई को नए आयाम तक ले जाती है।
प्रेरणा अरोड़ा, जो इस फिल्म की प्रस्तुतकर्ता और निर्माता हैं, ने कहा कि ‘जटाधारा’ उनकी पिछली हिट फिल्म ‘रुस्तम’ के बाद एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। यह फिल्म भारतीय लोककथा को ग्लोबल सिनेमा की भव्यता से जोड़ती है। उन्होंने बताया कि पूरी टीम ने मिलकर ऐसा खास अनुभव तैयार किया है जो दर्शकों के दिल में लंबे समय तक रहेगा।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस के करोड़ों का ऑफर ठुकरा चुकी हैं ये एक्ट्रेस, बोलीं- आदमी संग हमबिस्तर होना गंवारा नहीं
निर्देशक अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण ने इस फिल्म को लोककथा पर आधारित बताते हुए कहा कि यह अंधकार और दैवीय शक्ति के बीच का टकराव, आस्था, भय और ब्रह्मांडीय नियति की गहराई से जुड़ी कहानी है। ऐसे में फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो जटाधारा का निर्माण जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा के सहयोग से उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है। इसके अलावा यह फिल्म 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)