सोनाक्षी सिन्हा ने पूरी की जटाधारा की शूटिंग
मुंबई: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद अब साउथ सिनेमा का रुख कर रही हैं। एक्ट्रेस तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ से साउथ सिनेमा में कदम रख रही हैं। इस साल महिला दिवस के अवसर पर फिल्म की पहली झलक दिखाई गई थी। अब सोनाक्षी ने अपडेट दिया है कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है।
सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती हैं। अब सोनाक्षी सिन्हा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इसमें वह जटाधारा की टीम के साथ दिखाई दे रही है। फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि और एक और खत्म। मेरी फिल्म ‘जटाधारा’ की शूटिंग पूरी हुई। मेरी पहली तेलुगू फिल्म और मेरी टीम ने इस पर कमाल कर दिया। बहुत मजा आया, बहुत धमाल किया। आप सभी के साथ इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती।
‘जटाधारा’ एक सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म है। यह एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म बताई जा रही है। ‘जटाधारा’ पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म है। इसमें सुधीर बाबू भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण कर रहे हैं। शिल्पा शिरोडकर भी फिल्म का हिस्सा हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने शिल्पा शिरोडकर, फिल्म के निर्माता-निर्देशक और पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सोनाक्षी के पोस्ट पर शिल्पा ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘प्यारी सोनाक्षी, बहुत बहुत शुभकामनाएं। मुझे बहुत खुशी है कि हमारी साथ में पहली फिल्म जल्द रिलीज होगी। तमाम और फिल्मों के लिए उम्मीद है और यह दोस्ती इसी तरह हमेशा बनी रहे। तुम्हें बेशुमार प्यार’। बता दें कि फिल्म ‘जटाधारा’ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा के पास ‘तू है मेरी किरण’ भी है। इसमें वे अपने पति व एक्टर जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा के पास ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ भी है।