स्मृति ईरानी ने तोड़ी चुप्पी
Smriti Irani Breaks Silence: लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की ‘तुलसी’ यानी स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। 25 साल बाद इस शो के रीबूट वर्जन में उनकी वापसी ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है। लेकिन इस कमबैक के साथ ही अटकलें तेज हो गईं कि क्या स्मृति अब एक्टिंग में लौटकर राजनीति से रिटायर हो रही हैं। अब खुद स्मृति ईरानी ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
एक इंटरव्यू में स्मृति ने साफ किया कि एक्टिंग में वापसी का मतलब राजनीति से दूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों के पास जिंदगी में चॉइस नहीं होती, मेरे पास है। जिंदगी को बारीकी से जीना मेरी फितरत है। अगर आप एक ही नजरिए से जिंदगी जिएंगे तो वो अधूरी रह जाती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे टीवी या मीडिया के जरिए समाज से जुड़े मुद्दों पर ध्यान खींचने का एक और मौका देखती हैं।
उन्होंने बताया कि अगर आपके पास ऐसा ओहदा है कि आप लोगों की आवाज बन सकते हैं, तो कोई मूर्ख ही ऐसा मौका छोड़ेगा। राजनीति से रिटायर होने के सवाल पर स्मृति ने दो टूक जवाब दिया कि 49 की उम्र में कौन रिटायर होता है? बहुतों का तो करियर शुरू भी नहीं हुआ होता। मैं तीन बार सांसद रही हूं, पांच मंत्रालय संभाले हैं, अभी तो लंबा सफर बाकी है।
बता दें कि स्मृति ईरानी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के अमेठी से बीजेपी सांसद हैं। वे मानव संसाधन विकास, कपड़ा, और महिला व बाल विकास मंत्रालय जैसे अहम विभाग संभाल चुकी हैं। 2003 में राजनीति में आने से पहले स्मृति टेलीविजन की जानी-मानी अदाकारा थीं। 2011 से 2019 तक वे गुजरात से राज्यसभा सदस्य रहीं और 2019 से 2024 तक उत्तर प्रदेश के अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य रहीं।
ये भी पढ़ें- सुरभि दास का बड़ा ब्रेक, रामायण में रणबीर और साई पल्लवी संग करेंगी स्क्रीन शेयर
अब स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे नए रूप में लौट रहा है, तो दर्शकों को एक बार फिर तुलसी विरानी को देखने का मौका मिलेगा। इस बार वह एक अनुभवी नेता और कलाकार के रूप में। साल 1998 में स्मृति ईरानी पहली बार मीका सिंह के एल्बम ‘सावन में लग गई आग’ में नजर आईं थीं। साल 2000 में स्मृति ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘आतिश’ और ‘हम हैं कल आज और कल’ से की। इसके अलावा उन्होंने डीडी मेट्रो पर ‘कविता’ में भी अभिनय किया था।