सुरभि दास (फोटो- सोशल मीडिया)
Surabhi Das big break: नितेश तिवारी निर्देशित मेगा प्रोजेक्ट ‘रामायण’ इन दिनों चर्चाओं में है। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में नजर आए, जबकि यश को रावण के अवतार में देखा गया। इस ग्रैंड कास्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है, असमिया एक्ट्रेस सुरभि दास, जो फिल्म में उर्मिला की भूमिका निभाएंगी।
उर्मिला, माता सीता की बहन और लक्ष्मण की पत्नी थीं। यह किरदार पौराणिक कथाओं में त्याग और सहनशीलता की मिसाल माना जाता है। फिल्म में उर्मिला के इस गहरे और इमोशनल पक्ष को प्रमुखता से दिखाया जाएगा। उर्मिला के पति लक्ष्मण की भूमिका में टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता रवि दुबे नजर आएंगे। सुरभि और रवि की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देगी।
सुरभि दास, असम की रहने वाली हैं और पहले भी हिंदी टीवी शो ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने बंगाली फिल्म ‘दादा तुमी दुस्तो बोर’ में भी काम किया है। लेकिन यह पहली बार होगा जब वह एक बड़े पैमाने की पैन-इंडिया फिल्म का हिस्सा बन रही हैं। सुरभि ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि मैं खुद को बेहद लकी मानती हूं कि मुझे रणबीर कपूर और साई पल्लवी जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। रणबीर सेट पर बहुत ही प्रोफेशनल और विनम्र हैं। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।
सुरभि दास ने आगे बताया कि मैंने ज्यादातर सीन साई पल्लवी के साथ किए। वह बहुत स्वीट हैं और सेट पर बहुत अच्छा माहौल बना कर रखती हैं। अब बस फिल्म की रिलीज का इंतजार है। ‘रामायण’ में रणबीर, यश, साई पल्लवी, रवि दुबे और सुरभि दास जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों का संगम दर्शकों को एक भव्य सिनेमाई अनुभव देने वाला है। माना जा रहा है कि फिल्म 2025 के अंत तक रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें- कोल्डप्ले विवाद पर आया एआर रहमान का रिएक्शन, बोले- मैं तुम्हें मुसीबत में…
फिल्म में रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, लारा दत्ता, मोहित रैना, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, कुणाल कपूर, विवेक ओबरॉय, अरुण गोविल, आदिनाथ कोठारे, राम्या कृष्णन, शीबा चड्ढा और बॉबी देओल जैसे कास्ट कास्ट शामिल हैं। अब देखना यह है कि टीवी से लेकर सिनेमा के इस सफर में रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार से दर्शकों का दिल जीत पाते हैं या नहीं।