अनुपमा और राही पर फूटा जसप्रीत का गुस्सा, डांस में हार गई अनुपमा
Anupamaa Update: टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे अनुपमा को एक बार फिर घनघोर तिरस्कार का सामना करना पड़ेगा। वहीं जसप्रीत जब राही को ताना मारेगी कि तुझे जीत अपनी मां से भीख में मिली है। यह ताना सुनकर राही का खून खौल उठेगा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि आज के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
अनुपमा के 23 जुलाई के एपिसोड में आप देखेंगे मां और बेटी के बीच डांस कंपटीशन हो रहा है। दोनों अपनी अपनी टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन यहां भी राही की चाल अनुपमा पर भारी पड़ने वाली है।
ये भी पढ़ें- बजरंगी भाईजान के बजट से भी ज्यादा है सलमान खान के बिग बॉस 19 की फीस
अनुपमा जब स्टेज पर डांस कर रही होती है उसके सामने अचानक राही आ कर खड़ी हो जाती है। राही को देखकर अनुपमा को पुरानी बातें याद आने लगती है। वह अपना डांस भूल जाती है और वहां खड़ी की खड़ी रह जाती है। इस वजह से परफॉर्मेंस को बीच में रोक दिया जाता है। जसप्रीत अनुपमा को घसीटते हुए वहां से ले जाती है। सभी को यह लग रहा है कि अनुपमा ने जानबूझकर परफॉर्मेंस को खराब किया है। वह अपनी बेटी को जीत दिलाना चाहती थी। इस पर जसप्रीत आग बबूला हो जाती है और अनुपमा को जमकर खरी-खोटी सुनाने लगती है। इतना ही नहीं जसप्रीत राही को भी नहीं छोड़ती वह उससे कहती है कि तुझे जीत तेरी मां की वजह से भीख में मिली है। यह ताना सुनकर राही का खून खौल उठता है।
ये भी पढ़ें- एक दूजे के लिए से लेकर धड़क 2 तक, जुनूनी मोहब्बत की विरासत पेश कर रही ये फिल्में
जसप्रीत की बात कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर रिकॉर्ड कर लेते हैं, उन्हें मां बेटी के बीच में लड़ाई का पता चल गया है और अब उन्हें यह लग रहा है कि दोनों की लड़ाई को अगर हम स्टेज पर दिखाएंगे तो इससे बहुत मसाला मिलेगा और इससे ऑर्गेनाइजर को बड़ा फायदा होगा इसीलिए वह अनुपमा की टीम को हारने के बावजूद फाइनल में लेकर जाने का प्लान बनाते हैं। अब देखना यह होगा कि क्या अनुपमा की टीम फाइनल तक पहुंच पाएगी, लेकिन कहानी में जिस तरह का ट्विस्ट और टर्न दिखाया जा रहा है, अनुपमा की जिंदगी तिरस्कार से भरी नजर आ रही है। हर कोई उसे ही दोषी मान रहा है। अब देखना यह होगा की अनुपमा खुद को निर्दोष कैसे साबित करती है।