स्मृति ईरानी ने नहीं लिया राजनीति से ब्रेक, खुद किया बड़ा खुलासा
Smriti Irani React On Break From Politics: स्मृति ईरानी इस समय टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, न सिर्फ शो टीवी पर वापसी कर रहा है बल्कि स्मृति ईरानी भी टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। जैसे ही टीवी शो को लेकर उनके बारे में अपडेट आने लगी, उनके चाहने वालों को यह लगा कि उन्होंने राजनीति से छोटा सा ब्रेक ले लिया है, लेकिन अब स्मृति ईरानी ने एक बार फिर साफ किया है कि वह राजनीति से ब्रेक नहीं ले रही है, बल्कि टीवी के साथ-साथ वह पॉलिटिक्स में भी सक्रिय रहने वाली हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें संगठन जो जिम्मेदारी देगा वह चुनावी प्रचार के दौरान अपनी जिम्मेदारी भी निभाएंगी।
स्मृति ईरानी ने अपने फैन के सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि उन्होंने न ही कभी अपने जिम्मेदारियों से समझौता किया है और ना ही आगे करेंगी, सोशल मीडिया पर एक फैन ने उनसे सवाल पूछा था कि टीवी पर वापसी कर रही है, उनको बहुत-बहुत बधाई, उम्मीद करता हूं कि यह पॉलिटिक्स से छोटा सा ब्रेक होगा। इस पर स्मृति ईरानी ने रिएक्ट करते हुए लिखा, कोई ब्रेक नहीं है। मैं पिछले 25 सालों से मीडिया और पॉलिटिक्स दोनों में काम कर रही हूं। सिर्फ कैबिनेट मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी के कारण मैंने टीवी से ब्रेक लिया था, अपने संगठन की जिम्मेदारियां से कभी समझौता नहीं किया है ना कभी करूंगी।
ये भी पढ़ें- सलमान की बजरंगी भाईजान के सीक्वल की तैयारी में जुटे मेकर्स, इस बात का है इंतजार
स्मृति ईरानी ने इससे पहले खुद बताया था कि संसद में रहते हुए भी कई लोग पार्ट टाइम काम करते हैं, तो उसी तरह से मैं भी पार्ट टाइम एक्ट्रेस का काम जारी रखूंगी, लेकिन उनके इस बयान के बावजूद टीवी पर उनकी वापसी को देखकर लोगों को यह लग रहा था कि उन्होंने राजनीति से छोटा ब्रेक लिया है, लेकिन अब स्मृति ईरानी ने साफ कर दिया है कि उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया है।
स्मृति ईरानी साल 2000 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी नाम के सीरियल में नजर आई थी और वहीं से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी। अब 25 साल बाद शो टीवी पर वापसी करने जा रहा है और स्मृति ईरानी भी इसी माध्यम से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। इसी महीने के आखिर में शो टीवी पर टेलीकास्ट होगा। शो के बारे में खबर थी कि वह जुलाई के पहले हफ्ते में ही ठीक सिल्वर जुबली पर 3 जुलाई को ON AIR होने वाला था, लेकिन एकता कपूर शो को लेकर कोई चांस नहीं लेना चाहती है, ऐसे में वह शो के शुरुआत से पहले आखिरी समय के बदलावों पर कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसीलिए 29 जुलाई के आसपास शो टेलीकास्ट होने की संभावना है।