मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ का ऐलान किया है। दरअसल खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म से जुड़ी पहली झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ साझा की है। वीडियो में आप देख सकते हैं की फिल्म को लेकर छोटी-मोटी जानकारी दी गई है। जैसे यह डरावनी फिल्म है। दूसरी यह लोक कथा पर आधारित फिल्म है। फिल्म के पहली झलक के वीडियो में एक कबीला नजर आ रहा है जो घने जंगल में मौजूद है और कबीले तक जंगल का जो रास्ता गया है वहां पर भयानक आंख नजर आ रही है। फिल्म की पहली झलक में डर का माहौल साफ़ नजर आ रहा है। कियारा आडवाणी ने पति की अपकमिंग फिल्म को लेकर अपनी बेताबी जाहिर की है।
फिल्म की पहली झलक को देखकर यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि यह फिल्म एक डरावनी फिल्म है। जिसमें कॉमेडी का तड़का भी लग सकता है क्योंकि इस समय बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी का ट्रेंड चल रहा है। जैसे ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है पत्नी कियारा आडवाणी ने भी फिल्म को लेकर अपनी बेताबी जाहिर कर दी है। दरअसल फिल्म के पहली झलक के इस वीडियो में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि एक गांव है जहां सूर्यास्त के बाद प्रवेश करना सख्त मना है। इसी बीच जंगल में मशाल लेकर दौड़ता हुआ धोती पहने एक आदमी दिखाई देता है।
ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने तृप्ति डिमरी के डांस को बताया गंदा, सोशल मीडिया पर…
इस फिल्म का निर्देशन पंचायत के डायरेक्टर दीपक मिश्रा करने वाले हैं। फिल्म को बालाजी टेली फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म का ऐलान छठ 2024 के मौके पर किया गया है। वही निर्माताओं ने यह दावा किया है कि अगली छठ यानी छठ 2025 में फिल्म रिलीज हो जाएगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस फिल्म में सारा अली खान नजर आएंगी। हालांकि उनके नाम का औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपकमिंग फिल्मों की अगर बात करें तो वह जाह्नवी कपूर के साथ परम सुंदरी नाम की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।