कॉन्सेप्ट इमेज
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: हंसते हुए घर से निकले युवक की अगले दिन लाश लौटने पर घर में कोहराम मच गया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि चाय की दुकान पर मामूली विवाद में युवक की जान चली जाएगी।
बता दें कि यह घटना 28 अगस्त की रात लगभग 10:30 बजे गेवराई टांडा इलाके के नायगाव खंडेवाड़ी रोड पर हुई। मृतक युवक का नाम दीपक दत्तू कांबले (25, निवासी पैठण खेड़ा, तालुका पैठण) है। गौरतलब है कि युवक की हत्या करने वाले रवींद्र सुभाष बोर्डे (25, निवासी शेंद्रा कमगर) को चिकलथाना पुलिस ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
नायगाव-खंडेवाड़ी रोड पर एक चाय की दुकान पर दीपक कांबले और रवींद्र बोर्डे के बीच मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। देखते ही देखते बहस बढ़ गई और आरोपी ने गुस्से में दीपक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सीने और शरीर पर बुरी तरह वार करने से दीपक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा।
आसपास के लोगों ने उसे तुरंत जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान आधी रात को उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पैठण खेड़ा गांव में मातम छा गया। दीपक परिवार का मेहनती कमाने वाला सदस्य था। उसके रिश्तेदारों ने बताया कि वह घर की जिम्मेदारियां निभाते हुए हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखता था। मामूली विवाद में एक निर्दोष युवक की जान चली गई, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ये भी पढ़ें :- मालेगांव पुलिस ने किया ऑपरेशन क्लीन, छावनी पुलिस के एक्शन से मचा हडकंप
मृतक के मामा संदीप साबले की शिकायत पर चिकलथाना थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी रवींद्र बोर्डे को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को इंस्पेक्टर रवि किरण दरवड़े, उपनिरीक्षक नागरगोजे, सहायक फौजदार सोमनाथ तांगड़े और अंमलदार मदाने ने पूरी की।