Metro In Dino Ott Date Finalized Film Will Stream On Netflix From This Day
OTT New Releases: मेट्रो इन दिनों की ओटीटी डेट फाइनल, इस दिन से नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम
Metro in Dino OTT Date Announced: मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को रिलीज हुई थी, अब 29 अगस्त 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औसत रही, लेकिन इसकी स्टोरीटेलिंग को सराहना मिली।
Metro In Dino OTT Releases: अनुराग बसु की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’, जो 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। हालांकि फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह वहां कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब थिएट्रिकल रिलीज पूरा करने के बाद फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं और अब इसकी रिलीज डेट आधिकारिक रूप से कंफर्म हो चुकी है। यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट करते हुए लिखा कि अगला स्टेशन: प्यार, दिल टूटना और थोड़ी सी उम्मीद, ‘मेट्रो इन दिनों’, 29 अगस्त को देखें सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मेट्रो इन दिनों’ 47 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। भारत में इसका कुल कलेक्शन 52.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि विदेशों से फिल्म ने 6 करोड़ रुपये कमाए। रिलीज के 24 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 68.25 करोड़ रुपये रहा। ‘मेट्रो इन दिनों’ दरअसल साल 2007 में आई हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है।
मेट्रो इन दिनों की कहानी
फिल्म की कहानी चार अलग-अलग एज ग्रुप के प्यार को दर्शाती है। पहले जोड़ी है पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा की। दूसरी जोड़ी है नीना गुप्ता और सारस्वत चटर्जी की। तीसरी जोड़ी है सारा अली खान और कुश जोतवानी की। चौथी जोड़ी है फातिमा सना शेख और अली फजल की। लेकिन इन जोड़ियां में तीसरा एंगल भी है सारा अली खान और ब्लॉगर पार्थ का एंगल, नीना गुप्ता और अनुपम खेर के प्यार का एंगल।
फिल्म की कहानी बेहद मजेदार है। यह किरदार एक दूसरे से रिश्तो में बंधे हुए भी हैं। इनके बीच क्या कनेक्शन है और इनके प्यार का हश्र क्या होता है? क्लाइमेक्स में प्यार की कहानी कहां तक पहुंचती है? यह सब कुछ जानने के लिए फिल्म देखना होगा। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बड़ी सफलता हासिल नहीं की, लेकिन इसकी स्टोरीटेलिंग और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी सराहा। अब उम्मीद है कि ओटीटी पर इसे और बड़ा दर्शक वर्ग मिलेगा।
Metro in dino ott date finalized film will stream on netflix from this day