परम सुंदरी पहले दिन कितना करेगी कारोबार, कितना है फिल्म का बजट
Param Sundari Day 1 Collection Prediction: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पांस मिला है, ऐसा कहा जा रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ले सकती है। आइए जानते हैं फिल्म का बजट कितना है और फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कारोबार कर पाएगी। पेश है परम सुंदरी का डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रिडिक्शन।
परम सुंदरी फिल्म का ट्रेलर 2 हफ्ते पहले रिलीज हुआ था। ट्रेलर को काफी पसंद किया गया। ट्रेलर को मिले रिस्पांस को देखकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया की कहानी को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है और यही कारण है की फिल्म की कहानी को लेकर लोगों के बीच दिलचस्पी बनी हुई है, जो एडवांस बुकिंग में साफ देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें- ‘परम सुंदरी’ की रिलीज से पहले जाह्नवी-सिद्धार्थ पहुंचे शिरडी, लिए साईं बाबा का आशीर्वाद
बॉक्स ऑफिस पर परम सुंदरी फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी यह 29 अगस्त के बाद यानी फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिल्म ने अच्छी खासी एडवांस बुकिंग की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की करीब 20,000 से अधिक टिकट बिक चुकी है। इसे देशभर में 2500 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है। प्री सेल्स ट्रेंड और ट्रेड अनुमानों को देखते हुए फिल्म 7 से 9 करोड़ रुपए की अनुमानित कमाई ओपनिंग डे पर कर सकती है। अगर इसका जुबानी प्रचार अच्छा रहा तो पहले दिन का कारोबार 10 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच सकता है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी फिल्म के बजट की अगर बात करें तो यह फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है, ऐसे में इसके लिए किया गया ओपनिंग डे कलेक्शन प्रिडिक्शन राहत देने वाली खबर है। अगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया तो यह फिल्म हिट फिल्म भी साबित हो सकती है। क्योंकि इसका बजट अधिक नहीं है और इसे हिट साबित होने के लिए 90 करोड़ से अधिक का कारोबार करना है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।