Urfi Javed Comments On Tripti Dimri Dancing Skill Urfi Says Ganda Sa Dance
उर्फी जावेद ने तृप्ति डिमरी के डांस को बताया गंदा, सोशल मीडिया पर फैंस में हुई लड़ाई
ऊर्फी जावेद ने तृप्ति डिमरी के डांस को गंदा बताया है। जिसके बाद दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर आपस में लड़ पड़े। ऊर्फी का इंटरव्यू वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं तृप्ति के बारे में ऊर्फी ने क्या कुछ कहा।
मुंबई: ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अतरंगी कपड़ा पहनने के लिए पहचानी जाती हैं। ऊर्फी जावेद अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच ऊर्फी जावेद ने तृप्ति डिमरी की खिल्ली उड़ाई है। एक इंटरव्यू के दौरान ऊर्फी जावेद ने बातचीत करते-करते तृप्ति डिमरी के डांस को गंदा डांस बता दिया। आइए जानते हैं ऊर्फी जावेद ने तृप्ती के बारे में क्या कहा है।
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए गए इंटरव्यू में ऊर्फी जावेद ने तृप्ती डिमरी के डांसिंग स्टाइल पर तंज कसा है। ऊर्फी जावेद से जब पूछा गया कि वह कौन सी एक्ट्रेस है जिसे डांस क्लास ज्वाइन करनी चाहिए। तो ऊर्फी जावेद ने तपाक से बिना सोचे तृप्ति डिमरी का नाम ले लिया और उसी को डांस के लिए क्लास की जरूरत है। तृप्ति वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस है लेकिन उसने विकी विद्या का वह वाला वीडियो में जो डांस किया है वह गंदा सा है। ऊर्फी जावेद ने सवाल करते हुए पूछा, क्यों तृप्ति क्यों कितनी सुंदर लड़की है। कितनी बेहतरीन एक्ट्रेस है। लेकिन डांस बिल्कुल नास पिटा दी उसने अपनी। ऊर्फी जावेद का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
ऊर्फी जावेद के इस बयान वाले वीडियो पर लोग आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ ऊर्फी जावेद के फैन है तो दूसरी तरफ तृप्ति डिमरी के फैंस की ब्रिगेड है। दोनों एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आए हैं। ऊर्फी जावेद के फैंस कह रहे हैं कि ऊर्फी जावेद का कहना ठीक है। तृप्ति के फैंस तृप्ति के डांसिंग स्टाइल का मजाक उड़ाने की वजह से नाराज नजर आ रहे हैं और वह उन्हें डिफेंड करते हुए दिखाई दिए हैं।
Urfi javed comments on tripti dimri dancing skill urfi says ganda sa dance