श्वेता तिवारी और रोनित रॉय (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shweta Tiwari And Ronit Roy Dance Performance: इस साल स्टार परिवार अवार्ड्स की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर टीवी जगत के कई यादगार पल देखने को मिले। इस मौके पर फैंस के लिए सबसे खास पल तब आया जब श्वेता तिवारी और रोनित रॉय ने अपने फेमस टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के टाइटल ट्रैक ‘चाहत के सफर में’ पर स्टेज पर परफॉर्म किया। यह परफॉर्मेंस दर्शकों के लिए एक भावनात्मक यात्रा थी, जिसने उन्हें सीधे 2000 के दशक की यादों में ले गया।
इस परफॉर्मेंस में श्वेता तिवारी ने लाल रंग का गाउन पहना था, जो न केवल स्टाइलिश लग रहा था बल्कि शो की थीम से भी जुड़ा हुआ था। दर्शकों ने इस लुक की जमकर तारीफ की। वहीं, रोनित रॉय भी अपने रोल के अनुसार डैशिंग और आकर्षक नजर आए। दोनों सितारों ने स्टेज पर अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाते हुए फैंस को पुराने दिनों की याद दिलाई। प्रेरणा और अनुराग बसु के बीच के रोमांटिक पलों को फिर से जीने का मौका मिला।
‘कसौटी जिंदगी की’ पहली बार 2001 में स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ और 2008 तक चला। यह शो बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता कपूर और शोभा कपूर के निर्माण में बना था, जिसका निर्देशन संतराम वर्मा ने किया। सात सालों तक चलने वाले इस शो ने भारतीय टेलीविजन के इतिहास में अपनी अलग पहचान बनाई और इसे सबसे फेमस शोज में से एक माना गया।
शो की कहानी प्रेरणा शर्मा (श्वेता तिवारी) और अनुराग बसु (सीजेन खान) के जीवन सफर पर आधारित थी, जिसमें अलगाव, त्याग और चुनौतियों के बीच उनका प्यार दर्शाया गया। बाद में रोनित रॉय ने ऋषभ बजाज के किरदार में एंट्री की, जो प्रेरणा के साथ उनकी दूसरी यादगार जोड़ी बन गई। इस किरदार ने दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रियता हासिल की और शो में रोमांस की नई डाइनामिक को जोड़ा।
ये भी पढ़ें- 68 साल की उम्र में अनुपम खेर ने शुरू की डांस क्लास, ‘तौबा तौबा’ गाने पर किया हुक स्टेप प्रैक्टिस
स्टार प्लस ने इस परफॉर्मेंस की क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है। फैंस ने दोनों सितारों की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस की खूब सराहना की। यह पल साबित करता है कि ‘कसौटी जिंदगी की’ न केवल एक शो बल्कि कई दर्शकों के दिलों में बसे यादगार लम्हों का हिस्सा बन चुका है।