तीसरी शादी और बेटी के अफेयर वाले सवाल पर भड़की श्वेता तिवारी
मुंबई: श्वेता तिवारी 44 की उम्र में भी बेहद हसीन नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती है। लेकिन वह अपने व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर कभी बेटी के अफेयर की चर्चा की जाती है, तो कभी उनके तीसरी शादी की अफवाह सामने आती है। ऐसे में इस बारे में खुद श्वेता तिवारी क्या सोचती है इस पर उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बात की।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी ने पलक के डेटिंग रिपोर्ट्स के बारे में खुलकर बात की। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर जो बातें चलती है, उसका उन पर क्या असर पड़ता है। श्वेता तिवारी ने बताया कि पहले जब सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था तब उन्हें ऐसी खबरें परेशान करती थी लेकिन सोशल मीडिया आ जाने की वजह से इस तरह के खबरों की बाढ़ से आ गई है, तो अब यह खबरें उन्हें परेशान नहीं करती हैं।
ये भी पढ़ें- ‘द दिल्ली फाइल्स’ के BTS वीडियो ने बढ़ाई दर्शकों की धड़कन, देखें विवेक रंजन अग्निहोत्री की मेहनत
श्वेता तिवारी ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा बीते कुछ सालों में मैंने यह महसूस किया है कि लोगों की याददाश्त सिर्फ चार घंटे तक रहती है। उसके बाद वह खबर भूल जाते हैं तो चिंता क्यों करें? सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है और मैं हर साल शादी करती हूं। इंटरनेट के अनुसार मैं पहले ही तीन शादी कर चुकी हूं। यह चीजें अब मुझे प्रभावित नहीं करती। पहले करती थी क्योंकि पहले पत्रकार किसी एक्टर के बारे में अच्छा या बुरा लिखते थे, तो जब बुरा लिखा जाता था, तो उससे निपटना होता था। क्योंकि मार्केट में नेगेटिविटी बिकती है। लेकिन इसका मुझ पर अब कोई प्रभाव नहीं पड़ता। दरअसल पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं यह खबर काफी समय से सुर्खियों में चल रही थी। वहीं दूसरी तरफ श्वेता तिवारी भी तीसरी शादी करने जा रही हैं यह खबर भी बीते दिनों सुर्खियों में रही थी।