शाहरुख ने फिर दोहराया जवान फिल्म का डायलॉग, बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर
मुंबई: शाहरुख खान एक बार फिर जवान फिल्म के आईकॉनिक डायलॉग ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। शाहरुख खान नेटफ्लिक्स के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान मंच पर मौजूद मनीष पॉल ने उनके इस डायलॉग को नकल करने की कोशिश की तो शाहरुख खान ने मनीष पॉल को नसीहत दी कि वह कपिल शर्मा की कॉपी किया करें उनकी नहीं और वहां मौजूद लोगों की गुजारिश पर शाहरुख खान ने उस डायलॉग को फिर से दोहराया। इसके बाद लोग ताली बजाकर उनका स्वागत करते हुए नजर आए। इस मौके पर शाहरुख खान ने बेटे और बेटी के लिए प्यार भी मांगा।
शाहरुख खान की जवान फिल्म का यह डायलॉग ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ काफी लोकप्रिय हुआ था। इस पर विवाद भी हुआ था। कहा यह जा रहा था कि फिल्म में डायलॉग का इस्तेमाल मुंबई पुलिस को संदेश देने के लिए किया गया था। कई लोगों ने इसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले से भी जोड़कर देखा। कहा यह गया था कि शाहरुख खान का यह डायलॉग समीर वानखेडे के लिए था, हालांकि समीर वानखेडे ने सवाल पूछे जाने पर इस पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया था।
शाहरुख खान ने बेटे और बेटी के लिए मांगा प्यार
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान एक बार फिर जवान फिल्म का वही डायलॉग दोहराते हुए नजर आए हैं, लेकिन यह फिल्म नहीं है, बल्कि नेटफ्लिक्स के एक इवेंट का मंच है जहां पर होस्ट के तौर पर मनीष पॉल नजर आ रहे हैं और मनीष पॉल ने शाहरुख खान के नकल करने की कोशिश की तो शाहरुख खान ने मनीष पॉल को भी नसीहत दी कि वह कपिल की कॉपी किया करें, उनकी नहीं। उसके बाद शाहरुख खान खुद अपना डायलॉग बोलते हुए नजर आए। शाहरुख खान के काम की अगर बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर वह सुर्खियों में हैं, जिसमें वह सुहाना खान के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे।