फराह खान ने खोला राज
Farah Khan Reveals Secret: मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया है कि हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘गफूर’ केवल एक ही दिन में शूट कर लिया गया था। यह गाना आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का हिस्सा है।
फराह खान ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट की कुछ बिहाइंड द सीन्स तस्वीरें साझा कीं। इनमें वह शक्ति कपूर, रंजीत और गुलशन ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आईं। तस्वीरों को शेयर करते हुए फराह खान ने लिखा कि बिल्कुल। बहुत मजा आया ‘गफूर’ की शूटिंग करते हुए आर्यन के लिए। भले ही हमारे पास सिर्फ एक दिन का समय था, लेकिन इसके लिए बहुत प्यार मिल रहा है। धन्यवाद।
इन तस्वीरों में आर्यन खान भी फराह खान के साथ पोज देते नजर आए। गाने ‘गफूर’ की सबसे खास बात यह है कि इसमें शक्ति कपूर, रंजीत और गुलशन ग्रोवर जैसे आइकॉनिक विलन अपनी दमदार एक्टिंग से स्क्रीन पर चार चांद लगा रहे हैं। गाने की कोरियोग्राफी और फिल्मांकन की रफ्तार देखकर किसी को अंदाजा भी नहीं होगा कि इसे मात्र एक दिन में शूट किया गया है।
गाना अपने रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है। ‘गफूर’ को शिल्पा राव और उज्जवल गुप्ता ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। वहीं, शाश्वत सचदेव ने इसके बोल लिखे, म्यूजिक कंपोज और प्रोड्यूस भी किया है। बेहतरीन धुन और एनर्जेटिक बीट्स की वजह से गाना युवाओं के बीच ट्रेंड कर रहा है।
यह गाना जिस वेब सीरीज का हिस्सा है, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’, वह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। कहानी बॉलीवुड की चमक-दमक और पर्दे के पीछे की दुनिया को मजेदार और रोमांचक तरीके से पेश करती है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस सीरीज में साहेर बंबा, लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पहवा, रजत बेदी, मनीष चौधरी, विजयंत कोहली और रोहित गिल जैसे सितारे शामिल हैं।