द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Bads of Bollywood Season 2: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बतौर निर्देशक अपनी पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा है। यह शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही खूब चर्चा में है। सात एपिसोड वाली इस सीरीज में जबरदस्त ड्रामा, रोमांचक ट्विस्ट, कई मशहूर सितारों के कैमियो और 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘गुप्त’ से कनेक्शन देखने को मिला। यही वजह है कि दर्शक अब इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल, लंबे समय बाद स्क्रीन पर नजर आए एक्टर रजत बेदी ने इस शो में जरज सक्सेना का किरदार निभाया। यह एक ऐसे एक्टर की कहानी है, जिसे लोग भूल चुके होते हैं लेकिन वह हार नहीं मानता और इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए लगातार जद्दोजहद करता है। रजत बेदी ने मीडिया से बातचीत में बड़ा खुलासा किया कि शो का दूसरा सीजन बनने जा रहा है और इस बार दर्शकों को उनका रोल और भी ज्यादा देखने को मिलेगा।
सीरीज की कहानी आसमान नाम के आउटसाइडर एक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है। एक फिल्म हिट होने के बाद वह तीन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करता है। इस दौरान वह एक स्टार किड को जमकर ताने मारता है, जो कि अजय तलवार (बॉबी देओल) की बेटी होती है। वहीं, करण जौहर भी उसे अपनी फिल्म ऑफर करते हैं और उसमें भी उसे उसी स्टार किड के साथ कास्ट किया जाता है। इसके बाद शुरू होता है असली ड्रामा, जहां अजय तलवार अपनी बेटी और आसमान के बीच बढ़ती नजदीकियों को रोकना चाहता है।
कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट क्लाइमैक्स में सामने आता है, जब खुलासा होता है कि आसमान खुद भी एक नेपो किड है। असल में वह अजय तलवार का नाजायज बेटा निकलता है। यही सीजन 2 की नींव रखता है, जहां आगे के रहस्यों से पर्दा उठेगा।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, जानें 100 करोड़ क्लब में कब होगी एंट्री?
सीरीज में लक्ष्य लालवानी, सहर बांबा, आन्या सिंह, राघव जुयाल, बॉबी देओल, करण जौहर, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनीष चौरसिया और मनोज पाहवा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। वहीं, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और इमरान हाशमी जैसे बड़े सितारों ने कैमियो कर दर्शकों को सरप्राइज दिया। हालांकि, अब रजत बेदी ने खुद कन्फर्म कर दिया है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीजन 2’ पर काम चल रहा है, फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।