गौरी खान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Gauri Khan Birthday Special Story: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। गौरी खान का जन्म 8 अक्टूबर 1970 को मुंबई में हुआ था। गौरी खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर फैंस फिर से शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी को याद कर रहे हैं।
गौरी भले ही पर्दे पर ज्यादा न दिखी हों, लेकिन उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर बॉलीवुड की कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं, शाहरुख और गौरी का रिश्ता हमेशा से फैंस के लिए एक मिसाल रहा है। दोनों की शादी को अब 27 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन उनकी लव स्टोरी आज भी उतनी ही रोमांटिक लगती है। दोनों की पहली मुलाकात 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी, जहां शाहरुख 18 साल के थे और गौरी किसी और के साथ डांस कर रही थीं। तभी शाहरुख को गौरी पसंद आ गईं। हालांकि गौरी ने पहले इंकार कर दिया, लेकिन बाद में दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार पनपा।
गौरी के बिना शाहरुख खान बेचैन हो जाते थे। एक बार जब गौरी बिना बताए दोस्तों के साथ चली गईं, तो शाहरुख उन्हें ढूंढने पूरे शहर में निकल पड़े और आखिरकार एक बीच पर उन्हें पा लिया। वहीं दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का वादा किया। मगर असली मुश्किल तब आई जब बात शादी की आई। शाहरुख मुस्लिम और गौरी हिंदू ब्राह्मण परिवार से थीं। गौरी के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। लेकिन शाहरुख ने हार नहीं मानी। उन्होंने गौरी के परिवार को मनाने के लिए खूब कोशिश की और आखिरकार सफल हुए।
ये भी पढ़ें- अर्जुन बिजलानी और आकृति नेगी की बहस पर बढ़ा विवाद, एली गोनी ने किया अभिनेता का समर्थन
पहले कोर्ट मैरिज (26 अगस्त 1991), फिर मुस्लिम रीति से निकाह (जहां गौरी का नाम आयशा रखा गया) और लास्ट में 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति-रिवाज से विवाह। आज शाहरुख और गौरी बॉलीवुड की सबसे स्थिर और प्रेरणादायक जोड़ियों में गिने जाते हैं। धर्म, दूरी और संघर्ष के बावजूद उनका रिश्ता इस बात का प्रमाण है कि सच्चा प्यार हर मुश्किल को जीत सकता है।