
भूल भुलैया 3 (फोटो-सोर्स-सोशल मीडिया)
Bhool Bhulaiyaa 3 Anniversary: बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनीस बज्मी की सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने अपनी रिलीज के एक साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शूटिंग के दिनों की कुछ यादें साझा कीं, जो फैंस को बेहद पसंद आईं।
अनीस बज्मी ने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर मस्ती, हंसी-मजाक और टीमवर्क के खूबसूरत पल नजर आ रहे हैं। वीडियो में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा और राजपाल यादव जैसे सितारों की झलक भी देखने को मिलती है।
पोस्ट शेयर करते हुए अनीस ने कैप्शन में लिखा, “पिछले साल ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों का जो प्यार मिला, उसने पूरे सफर को यादगार बना दिया। जो गर्मजोशी और उत्साह हमने महसूस किया, वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह वाकई एक शानदार यात्रा थी।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं अपनी पूरी टीम एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, टेक्नीशियंस और सेट पर काम करने वाले हर व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। सभी की मेहनत और प्यार से यह फिल्म दर्शकों के दिलों में खास जगह बना पाई।”
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी। इसमें विद्या बालन ने एक बार फिर अपनी प्रतिष्ठित भूमिका ‘मंजुलिका’ के रूप में वापसी की थी, वहीं माधुरी दीक्षित ने मंदिरा के किरदार में सबका दिल जीत लिया था। कार्तिक आर्यन ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को खूब हंसाया और डराया।
इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2007 में हुई थी, जब अक्षय कुमार और विद्या बालन की ‘भूल भुलैया’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 2022 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू ने धमाल मचाया था।
ये भी पढ़े- लुधियाना के गांव से बॉलीवुड के ही-मैन तक, जानिए कैसे बना एक आम लड़का सुपरस्टार
कॉमेडी और हॉरर के बेहतरीन मिश्रण से दर्शकों को लुभाने वाले अनीस बज्मी ने इससे पहले ‘नो एंट्री’, ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। हालांकि, ‘भूल भुलैया 3’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की बल्कि दर्शकों के दिलों में एक बार फिर हंसी और डर का जादू बिखेर दिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






