
शाहरुख खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan Fans Meetup: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज यानी 2 नवंबर अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट रहे हैंऔर इस मौके पर उनके फैंस के लिए खुशियों का माहौल है। अलीबाग स्थित अपने घर में मिडनाइट प्राइवेट पार्टी के बाद अब किंग खान मुंबई में अपने चाहने वालों से मिलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने बांद्रा में अपने फैंस के लिए एक स्पेशल इवेंट आयोजित किया है, जो शाम 4 बजे से बालगंधर्व रंगमंदिर में शुरू होने वाला था। हालांकि, अभी से मन्नत के बाहर भीड़ उमड़ चुकी हैं। खास बात ये है कि यह इवेंट पूरी तरह से एक्सक्लूसिव है, जिसमें सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी जिन्हें उनके ऑफिशियल फैन क्लब्स के जरिए पास मिले हैं। आम लोगों या मीडिया को बिना इनविटेशन अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, इन पास को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ऑफिस में चुने हुए फैन ग्रुप्स को पहले ही बांटा जा चुका है। यह इवेंट किंग खान और उनके प्रशंसकों के बीच एक इमोशनल और एनर्जेटिक कनेक्शन का प्रतीक बनने जा रहा है।
इसी बीच, शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर भी तैयारियां जोरों पर हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मन्नत की बालकनी को खास तौर पर साफ करवाया गया है। यही वह जगह है, जहां से शाहरुख हर साल अपने फैंस को हाथ हिलाकर धन्यवाद देते हैं। बताया जा रहा है कि घर में रेनोवेशन चल रहा है, लेकिन उम्मीद है कि इवेंट खत्म होने के बाद शाहरुख बालकनी से बाहर आकर फैंस को ग्रीट करेंगे।
पिछले साल किंग खान अपने जन्मदिन पर बालकनी में नजर नहीं आए थे, जिससे फैंस निराश हुए थे। इस बार हालांकि, उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि हजारों की संख्या में फैंस मन्नत के बाहर पहुंचने वाले हैं ताकि अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पा सकें।
बर्थडे ईव पर अलीबाग वाले घर में रखी गई पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए, जिनमें फराह खान, करण जौहर, रानी मुखर्जी, अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा शामिल थीं। सभी गेस्ट फेरी से अलीबाग पहुंचे थे, जहां रात को मिडनाइट सेलिब्रेशन हुआ।
ये भी पढ़ें- बर्थडे पर धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को समर्पित हुआ ईशा देओल का पोस्ट, ‘मैं जो हूं, आपकी वजह से हूं’
इसके साथ ही, शाहरुख और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने उनके जन्मदिन के मौके पर ‘शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल’ की शुरुआत की है, जो 31 अक्टूबर से देशभर के चुनिंदा थिएटर्स में चल रहा है — फैंस के लिए यह किंग खान का सबसे बड़ा तोहफा साबित हुआ है।






