Shabana Azmi And Tabu Khala Bhatiji Family Bond Photo Viral
शबाना आजमी और तब्बू का दिखा खास बॉन्ड, मौसी-भतीजी की भावुक तस्वीर ने जीता फैंस का दिल
Shabana Azmi And Tabu Relationship: अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी भांजी तब्बू के साथ एक भावुक तस्वीर साझा की है। दोनों ने 'खाला-भांजी' के अटूट प्यार और पारिवारिक विरासत को सेलिब्रेट किया।
Shabana Azmi And Tabu: बॉलीवुड में प्रतिभा अक्सर विरासत के रूप में एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक सफर करती है। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे परिवार हैं जिनके आपसी रिश्तों के बारे में प्रशंसक ज्यादा नहीं जानते। ऐसा ही एक खास और गहरा रिश्ता है दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी और अपनी संजीदा अदाकारी के लिए मशहूर तब्बू का। बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि शबाना आजमी और तब्बू असल जिंदगी में मौसी-भतीजी (खाला और भतीजी) लगती हैं।
हाल ही में इन दोनों प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों की मुलाकात हुई, जिसकी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। बुधवार को शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी भतीजी तब्बू के साथ एक फोटो साझा की। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को आलिंगन में लिए हुए भावुक नजर आ रही हैं। शबाना ने इस पोस्ट को प्यारा सा कैप्शन देते हुए लिखा, “खाला और भांजी फैमिली बॉन्ड।”
शबाना आजमी और तब्बू का यह रिश्ता काफी करीबी है। दरअसल, शबाना की चचेरी बहन रिजवाना, तब्बू की माँ हैं। इस नाते तब्बू रिश्ते में शबाना की भतीजी हुईं। केवल तब्बू ही नहीं, उनकी बड़ी बहन और 80-90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री फराह नाज भी इसी परिवार का हिस्सा हैं। यह देखना दिलचस्प है कि कैसे इस परिवार में अभिनय की कला पीढ़ी-दर-पीढ़ी फल-फूल रही है। शबाना और तब्बू दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी वर्सटाइल और प्रभावशाली एक्टिंग के लिए एक अलग पहचान रखती हैं।
तब्बू का शुरुआती सफर: ‘कुली नंबर 1’ से ‘विजयपथ’ तक
तब्बू के फिल्मी करियर की शुरुआत काफी रोचक रही है। उन्होंने बतौर हीरोइन 1991 में तेलुगु फिल्म ‘कुली नंबर 1’ से डेब्यू किया था। हालांकि, बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म ‘प्रेम’ (संजय कपूर के साथ) होने वाली थी, लेकिन वह पांच साल तक अटकी रही। इसके बाद उनकी फिल्म ‘विजयपथ’ रिलीज हुई, जिसमें अजय देवगन उनके को-स्टार थे। इस फिल्म ने तब्बू को रातों-रात पहचान दिलाई और उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक अभिनेत्री’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
प्रतिभा का संगम: शबाना और तब्बू का फिल्मी योगदान
जहाँ शबाना आजमी ने समानांतर सिनेमा (पैरेलल सिनेमा) और मुख्यधारा की फिल्मों के बीच एक बेहतरीन संतुलन बनाया है, वहीं तब्बू को उनकी गहरी और संवेदनशील भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। दोनों अभिनेत्रियों की कला में एक जैसी सादगी और गहराई नजर आती है। प्रशंसकों को शबाना और तब्बू की यह ताजा तस्वीर काफी पसंद आ रही है। कमेंट्स में लोग इसे “प्योर टैलेंट इन वन फ्रेम” कह रहे हैं। यह तस्वीर साबित करती है कि फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के बीच भी पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट बरकरार रहती है।
Shabana azmi and tabu khala bhatiji family bond photo viral