Donal Bisht Confused With Donald Trump Social Media Tagging Reaction
डोनल बिष्ट को अमेरिकी राष्ट्रपति समझते हैं लोग, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर टैगिंग से हुईं परेशान
Donal Bisht Name Confusion: एक्ट्रेस डोनल बिष्ट को डोनाल्ड ट्रंप समझकर लोग राजनीतिक पोस्ट में टैग कर रहे हैं। डोनल ने सोशल मीडिया पर इस नेम कंफ्यूजन पर मजेदार रिएक्शन दिया है।
Donal Bisht On Donald Trump: टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री और ‘बिग बॉस 15’ फेम डोनल बिष्ट इन दिनों एक बेहद अजीबोगरीब समस्या का सामना कर रही हैं। सोशल मीडिया पर जहां कलाकार अपनी फैन फॉलोइंग और टैग्स से खुश होते हैं, वहीं डोनल के लिए यह सिरदर्द बन गया है। दरअसल, इंटरनेट यूजर्स डोनल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समझकर तमाम पॉलिटिकल पोस्ट्स में टैग कर रहे हैं। इस भ्रम ने एक्ट्रेस को हैरान भी किया है और उन्हें हंसी भी आ रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स डोनल के नाम और डोनाल्ड ट्रंप के नाम में समानता के कारण अक्सर गलती कर बैठते हैं। इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर अमेरिकी राजनीति और ट्रंप से जुड़े पोस्ट्स पर डोनल बिष्ट को धड़ाधड़ टैग किया जा रहा है। इस ‘पॉलिटिकल कंफ्यूजन’ से तंग आकर अब अभिनेत्री ने सार्वजनिक रूप से अपना दर्द बयां किया है।
डोनल बिष्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “इस समय दुनिया की राजनीति में बहुत कुछ चल रहा है और लोग इसमें मुझे टैग कर रहे हैं? ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि मेरा नाम ‘डोनल’ है। यह पहली बार नहीं है, पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।” एक्ट्रेस ने मजाकिया लहजे में आगे कहा कि जब उनके माता-पिता ने उनका नाम रखा होगा, तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उनके नाम का यह हाल होगा।
“टैग करने वाले शख्स से मिलना चाहती हूं”
अपनी पोस्ट में डोनल ने उस व्यक्ति से मिलने की इच्छा भी जताई जिसने अमेरिका के राष्ट्रपति की जगह उन्हें टैग किया है। उन्होंने लिखा, “मैं उस इंसान से मिलकर उसे सच बताना चाहती हूं। मुझे बस इतना कहना है कि भगवान सबका भला करे और मुझे उम्मीद है कि टैग करने वाला यह शख्स भविष्य में अच्छा काम करेगा।” डोनल की इस प्रतिक्रिया से साफ है कि वह इस निरंतर टैगिंग से परेशान तो हैं, लेकिन उन्होंने इसे नकारात्मक रूप से लेने के बजाय एक मजाकिया मोड़ दे दिया है।
‘नागिन 7’ को लेकर भी रही हैं चर्चा में
डोनल बिष्ट का नाम पिछले कुछ दिनों से एकता कपूर के सुपरहिट अलौकिक शो ‘नागिन 7’ के लिए भी काफी चर्चा में रहा था। फैंस को उम्मीद थी कि वह इस बार शो में लीड रोल में नजर आएंगी, हालांकि अब यह साफ हो गया है कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाई हैं। डोनल ने अपने इस ताजा पोस्ट के जरिए साफ कर दिया है कि उन्हें किसी भी तरह के राजनीतिक पोस्ट में टैग न किया जाए। उनकी यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस ‘नेम कंफ्यूजन’ पर खूब चटकारे ले रहे हैं।
Donal bisht confused with donald trump social media tagging reaction