
शबाना आजमी वीडियो (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Shabana Azmi Throwback Birthday Dance: भारतीय सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी अपनी शानदार अदाकारी और गंभीर किरदारों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने उनके फैंस को हैरान और खुश दोनों कर दिया। दरअसल, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बेहद मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।
वीडियो में शबाना सिर पर फूलों का गुलदस्ता रखकर नाचती दिख रही हैं, जबकि आस-पास मौजूद लोग गाना गा रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं। अभिनेत्री ने इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन लिखा कि “ये वीडियो मेरे फोन पर अचानक आ गया। ये तो मेरे 2018 के जन्मदिन का थ्रोबैक है! अब तो एक सीरियस एक्टर के तौर पर मेरी इज्जत ही चली गई!”
इस वीडियो को देखकर फैंस ने भी खूब प्यार जताया और उनकी क्यूटनेस की तारीफ की। कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि यह उनका अब तक का सबसे प्यारा और नैचुरल वीडियो है।
शबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर को हुआ था। बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी मां शौकत आजमी भी मशहूर अभिनेत्री थीं, जिन्होंने ‘उमराव जान’ और ‘सलाम बॉम्बे’ जैसी क्लासिक फिल्मों में काम किया था।
आपको बता दें, शबाना ने अपने करियर में ‘अर्थ’, ‘मासूम’, ‘मंडी’, ‘फायर’ और ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं। लेकिन उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ बातें बेहद कम लोगों को मालूम हैं। उनकी मां की आत्मकथा ‘कैफ एंड आई मेमॉयर’ में यह खुलासा किया गया था कि बचपन में शबाना ने दो बार आत्महत्या की कोशिश की थी। एक इंटरव्यू में शबाना ने यह भी बताया था कि उन्हें कभी शशि कपूर पर क्रश था, और वे उन्हें बेहद पसंद करती थीं।
ये भी पढ़ें- अल्लू सिरीश की सगाई पर अल्लू अर्जुन ने जताई खुशी, पोस्ट शेयर कर कहा- अब शुरू हुआ असली जश्न
वर्कफ्रंट की बात करें तो शबाना हाल ही में क्राइम थ्रिलर ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आई थीं, जिसमें ज्योतिका, साई ताम्हणकर और गजराज राव जैसे कलाकार भी शामिल थे। अब वे राजकुमार संतोषी की आने वाली फिल्म ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगी, जिसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा, अली फजल और करण देओल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।






