सामंथा रूथ प्रभु (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Samantha Ruth Prabhu New House: साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है। दशहरा के शुभ मौके पर उन्होंने बताया था कि वह अब अपने नए घर की मालकिन बन चुकी हैं, और अब उन्होंने अपने गृह प्रवेश की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
दरअसल, सामने आई इन फोटोज में वह लाल सूट में गृह प्रवेश की पूजा करती नजर आ रही हैं। उनके इस सादगी भरे और शांत अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। तस्वीरों में उनका खूबसूरत घर, पूजा रूम और उनके प्यारे पेट्स भी दिखाई दे रहे हैं। सामंथा की ये झलकियां उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा साबित हुई हैं।
पोस्ट में सामंथा ने अपने घर के रॉयल हाल, सजाए गए पूजा स्थल और अपने पेट्स के साथ खेलते हुए फोटो शेयर की हैं। कभी वह जिम में वर्कआउट करती नजर आती हैं, तो कभी अपने पालतू जानवरों के साथ खेलती हुई। हर तस्वीर में उनके स्टाइलिश और हसीन अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस ने इन पोस्ट्स पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स किए हैं।
बता दें, सामंथा ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं और अब वह बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं। हालांकि, इसके अलावा उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है। नागा चैतन्य के साथ तलाक के बाद सामंथा ने अपने जीवन में खुद को मजबूत बनाया।
ये भी पढ़ें- किकू शारदा ने राइज एंड फॉल में ज्योतिषी बनकर मचाया धमाल, दर्शक हंसी से हुए लोटपोट
फिल्मों की बात करें तो सामंथा को साउथ से लेकर बॉलीवुड तक दर्शक काफी पसंद करते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही उन्हें नई फिल्म ‘रक्त ब्रह्मांड : द ब्लडी किंगडम’ में देखा जाएगा। फिलहाल सामंथा रूथ प्रभु का ये गृह प्रवेश उनके नए अध्याय की शुरुआत है, और सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इस खुशी में शामिल होकर पोस्ट को काफी प्यार दे रहे हैं। उनके नए घर की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहे हैं। साथ ही इस पोस्ट पर रिएक्ट भी कर रहे हैं।