सलमान खान और सुष्मिता सेन का 'बीवी नंबर 1' रीयूनियन, गले मिलने का वीडियो वायरल
Salman Khan and Sushmita Sen Reunite: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान हाल ही में अपने करीबी दोस्त और डिजाइनर विक्रम फडनीस के फैशन इंडस्ट्री में 35 साल पूरे होने के जश्न में शोस्टॉपर बनकर शामिल हुए। इस ग्रैंड इवेंट की थीम ‘विंटेज इंडिया’ थी, जहां सलमान ने अपने शाही अंदाज से रैंप पर जलवा बिखेरा। लेकिन इस पूरे कार्यक्रम की सबसे बड़ी हाईलाइट रही सलमान खान और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का सालों बाद एक साथ मंच पर नजर आना। दोनों सितारों के गर्मजोशी से गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा गया कि सुष्मिता सेन मंच पर सलमान खान से मिलती हैं और उन्हें दिल से गले लगाती हैं। यह भावुक क्षण फैंस को तुरंत उनकी सुपरहिट फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ की याद दिला गया, जहां दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। इस रीयूनियन को देखकर ऐसा लगा मानो फिल्म के ‘प्रेम’ (सलमान) और ‘रूपल’ (सुष्मिता) हकीकत में मिले हों। सलमान खान ने भी मुस्कुराते हुए सुष्मिता का हाथ थामा और उन्हें गले लगाया, जिससे फैंस का दिन बन गया।
The way #SushmitaSen hugged megastar #SalmanKhan says it all – what a bond, what a timeless friendship ♥️🔥 pic.twitter.com/aToCrDq5DD — Er.Sohail (@BeingSohail__) October 14, 2025
रैंप वॉक के दौरान सलमान खान का लुक भी खूब चर्चा में रहा। उन्होंने ब्लैक कुर्ते-पायजामे के साथ एक रेशमी जैकेट पहनी हुई थी, जिस पर गोल्डन और मैरून कढ़ाई का खूबसूरत काम किया गया था। यह शाही पहनावा डिजाइनर विक्रम फडनीस की ‘विंटेज इंडिया’ थीम और रॉयल डिजाइन स्टाइल को पूरी तरह से दर्शा रहा था। जब सलमान रैंप पर वॉक कर रहे थे, तो फ्रंट सीट पर बैठे उनके परिवार ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
ये भी पढ़ें- भाऊ के चंगुल से राही को बचाएगी अनुपमा, ‘आदमखोर भेड़िया’ बन लौटा गौतम
वर्क फ्रंट की बात करें, तो सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और इसकी शूटिंग लद्दाख में चल रही है। इस फिल्म में सलमान खान शहीद कर्नल बिक्कुमाला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने साल 2020 में गलवान घाटी की झड़प में भारतीय सैनिकों का नेतृत्व किया था।
सलमान खान और सुष्मिता सेन का यह रीयूनियन फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। दोनों की आपसी गर्मजोशी और प्यार देखकर फैंस पुरानी यादों में खो गए हैं। दोनों ने जिस तरह से एक-दूसरे को गले लगाया, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री जितनी शानदार थी, असल जिंदगी में भी उनका रिश्ता उतना ही खास है।