
सलमान खान, जुनैद खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Battle of Galwan: फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को साल 2026 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में गिना जा रहा है। सुपरस्टार सलमान खान के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि निर्देशक अपूर्वा लखिया के साथ यह फिल्म उनके करियर का एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है। लेकिन इस बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा के चलते अब बॉलीवुड में रिलीज डेट को लेकर हलचल तेज हो गई है।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की यह फिल्म उनके करीबी दोस्त आमिर खान के बेटे जुनैद खान के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने साल 2024 में फिल्म ‘महाराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज हुई। भले ही जुनैद को अपने अभिनय के लिए तारीफ मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं।
अब जुनैद की उम्मीदें उनकी अगली फिल्म ‘मेरे रहो’ पर टिकी हैं, जिसे उनके पिता आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की चर्चित अभिनेत्री साई पल्लवी लीड रोल में नजर आएंगी।
मेकर्स की योजना थी कि ‘मेरे रहो’ को 24 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए। लेकिन इससे ठीक एक हफ्ते पहले, यानी 17 अप्रैल 2026 को सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ रिलीज होने वाली है। अगर सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल गई, तो ‘मेरे रहो’ को पर्याप्त स्क्रीन्स मिलना मुश्किल हो सकता है।
इसी वजह से खबरें हैं कि मेकर्स अब ‘मेरे रहो’ की रिलीज डेट बदलने पर विचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आमिर खान अपने बेटे की तीसरी फिल्म के साथ कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते और इसलिए वह रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब फिल्म को जुलाई 2026 में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: अल्लू अर्जुन हुए भीड़ का शिकार, पत्नी को बचाने की कोशिश करते दिखे पुष्पा
हाल ही में सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसके बावजूद फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है। माना जा रहा है कि यह वॉर ड्रामा सलमान खान के अभिनय करियर के लिए एक डिफाइनिंग फिल्म साबित हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की इस मेगा रिलीज का असर जुनैद खान की ‘मेरे रहो’ पर कितना पड़ता है और मेकर्स आखिरकार क्या फैसला लेते हैं।






