जुनैद खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस कोई नई नहीं है। सालों से इस मुद्दे पर चर्चा होती रही है कि फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले कलाकारों को मौके तो जल्दी मिलते हैं, लेकिन दर्शकों के दिलों में जगह बनाना उतना ही मुश्किल होता है। अनन्या पांडे, सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा जैसे कई स्टार किड्स हाल ही में लॉन्च हो चुके हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही हैं जो अपनी मेहनत से खुद को साबित कर पा रहे हैं।
इस बीच, आमिर खान के बेटे जुनैद खान का सफर कुछ अलग नजर आता है। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म ‘महाराज’ से की थी, जो 1862 के बॉम्बे की कहानी पर आधारित एक रियल-लाइफ कोर्ट केस पर बनी है। इस फिल्म में जुनैद ने पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई और लोगों ने माना कि जुनैद में कुछ खास है।
जुनैद खान ने इस फिल्म से किया था डेब्यू
लेकिन जब जुनैद ने खुशी कपूर के साथ फिल्म ‘लवयापा’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, तो उम्मीदों पर पानी फिर गया। फिल्म की कहानी कमजोर थी और जुनैद भी अपने किरदार में पूरी तरह फिट नहीं हो पाए। दर्शकों को लगा कि वह दिल्ली के एक लोकल लड़के के रोल में सहज नहीं थे।
हालांकि, जहां बाकी स्टार किड्स अक्सर चमक-दमक भरी जिंदगी में डूबे रहते हैं, वहीं जुनैद खान एक सादगीपूर्ण जीवन जीते हैं। उन्हें कई बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे ऑटो में सफर करते देखा गया है। पैपराजी के कैमरों में उनकी ये तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें वह आम लोगों की तरह सड़कों पर चलते दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें- कानूनी पचड़े में फंसी नानी की ‘हिट 3’, मद्रास हाईकोर्ट ने भेजा लीगल नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
सलमान खान के बॉडीगार्ड ने एक्टर को पहचानने से किया था इनकार
हाल ही में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रीमियर के दौरान एक अजीब स्थिति देखने को मिली, जब सलमान खान के बॉडीगार्ड ने जुनैद को सलमान के पास जाने से रोक दिया। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया कि एक सुपरस्टार का बेटा होकर भी जुनैद को शायद ठीक से पहचाना नहीं गया।
ऐसे में अब दिलचस्प बात ये है कि जुनैद खान बॉलीवुड में सिर्फ अपने नाम के बल पर नहीं, बल्कि अपनी काबिलियत और मेहनत से आगे बढ़ना चाहते हैं। वो उन गिने-चुने स्टार किड्स में से हैं जो नेपोटिज्म की छवि से बिल्कुल अलग हैं और दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान खुद बनाना चाहते हैं।