सवालों में घिरा सैफ अली खान का मेडिक्लेम
मुंबई: 15 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर में चोरी का प्रयास और उन पर हमला किया गया। इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब से वह अस्पताल में ही हैं। उनके इलाज में 36 लाख रुपए का खर्च आया है। यह बात निकाल कर सामने आ रही है कि 25 लाख रुपए की मेडिक्लेम राशि अप्रूव भी कर दी गई है। लेकिन एक डॉक्टर ने अब इस पर सवाल उठाया है कि आम इंसान को इस तरह के ऑपरेशन के लिए 5 लाख से अधिक नहीं मिलता। लेकिन सेलिब्रिटी के लिए 25 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं। इससे बढ़ाने वाला बीमे का प्रीमियम लोगों की कमर तोड़ देता है।
डॉ प्रशांत मिश्रा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने लिखा है, मिडिल क्लास पॉलिसी होल्डर के लिए बीमा कंपनी इतनी बड़ी राशि कभी मंजूर नहीं करती। उन्होंने कहा, निवा बूपा जैसी कंपनियां आम लोगों को इलाज के लिए 5 लाख से ज्यादा की राशि नहीं देती है। लेकिन एक स्टार के लिए फाइव स्टार अस्पताल महंगी फीस वसूलते हैं। बीमा कंपनी उसे मंजूर करती हैं, उसका नतीजा यह होता है कि प्रीमियम बढ़ते हैं और मध्य वर्ग परेशान होता है। डॉ प्रशांत मिश्रा के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर ढेर सारे लोग कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड छोड़ स्कूल में लिया एडमिशन, ऑफिस से घर और उसके बाद पढ़ाई…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डॉक्टर प्रशांत मिश्रा के ट्वीट पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। लोग बीमा कंपनी और सिलेब्रिटीज को लेकर बेहद नाराज नजर आ रहे हैं। लोगों का यह कहना है कि इसी तरह से आम लोगों का खून चूस कर बड़े-बड़े लोगों को सहूलियत दी जाती है। डॉ प्रशांत मिश्रा का यह दवा सच है या गलत नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है। मीडिया रिपोर्ट में चल रही खबरों के मुताबिक सैफ अली खान की तबीयत अब ठीक है और वह खतरे से बाहर हैं। उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।