
सारा अली खान और शर्मिला टैगोर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Saif Ali Khan Attack: अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर एक पॉडकास्ट में सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर इमोशनल होती नजर आईं। दोनों सोहा अली खान के पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ में एक साथ शामिल हुईं, जहां परिवार, रिश्तों और मुश्किल दौर पर खुलकर बातचीत हुई। पॉडकास्ट के दौरान सोहा ने अपनी मां शर्मिला टैगोर और भतीजी सारा से पूछा कि उन्होंने एक-दूसरे से क्या सीखा है।
इस सवाल पर शर्मिला टैगोर ने सारा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सारा बेहद मिलनसार हैं, लेकिन जरूरत के मुताबिक सीमाएं बनाकर रखती हैं। उनके अंदर समझदारी और संतुलन है, जो आज के दौर में बहुत जरूरी है। शर्मिला ने सारा के सेंस ऑफ ह्यूमर और सोशल मीडिया पर लिखे जाने वाले उनके क्रिएटिव इंस्टाग्राम कैप्शन की भी सराहना की।
वहीं सारा अली खान ने इस बातचीत को हल्के-फुल्के अंदाज में आगे बढ़ाते हुए बताया कि उनके राइम वाले कैप्शन को दादी प्यार से लिमरिक्स कहती हैं। इस पर शर्मिला ने कहा कि सारा इस टैलेंट में काफी अच्छी हैं और यह उनकी अलग पहचान बन चुका है। लेकिन बातचीत का सबसे भावुक हिस्सा तब आया, जब सारा ने अपने पिता सैफ अली खान पर जनवरी में हुए हमले का जिक्र किया।
सारा ने कहा कि साल की शुरुआत उनके लिए बेहद कठिन रही। उस वक्त पूरा परिवार एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़ा रहा। उन्होंने बताया कि इस मुश्किल समय में उन्होंने अपनी दादी शर्मिला टैगोर से बहुत कुछ सीखा। सारा ने कहा कि मैंने देखा कि बड़ी अंबा ने कितनी शांति और गरिमा के साथ उस हालात को संभाला। बिना घबराए, बिना टूटे, उन्होंने हर चीज का सामना किया। यह मेरे लिए एक बड़ी सीख थी कि मुश्किल वक्त में भी इंसान को खुद को संभालकर रखना चाहिए।
गौरतलब है कि जनवरी में मुंबई स्थित अपने घर में लूट की कोशिश के दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और सर्जरी करानी पड़ी थी। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया था। बातचीत के अंत में शर्मिला टैगोर ने सारा की प्रोफेशनलिज्म की भी तारीफ की और कहा कि फिल्मी परिवार से होने के बावजूद सारा का अनुशासन और विनम्र स्वभाव उन्हें बेहद पसंद है।






