
आमिर खान के बाद तैमूर-जेह संग वेकेशन पर रवाना हुए सैफ अली खान और करीना कपूर
Saif Ali Khan Kareena Kapoor Vacation: बॉलीवुड में इन दिनों न्यू ईयर वेकेशन का माहौल नजर आ रहा है। आमिर खान के बाद अब सैफ अली खान और करीना कपूर भी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं। शुक्रवार को करीना कपूर, सैफ अली खान और उनके दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
करीना कपूर का यह अंदाज फैंस के लिए नया नहीं है। वह हर साल क्रिसमस के बाद परिवार के साथ वेकेशन पर निकलती हैं और अक्सर किसी सुकून भरी विदेशी लोकेशन पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करती नजर आती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही अनुमान लगाया जा रहा है कि सैफ और करीना विदेश में नए साल का जश्न मना सकते हैं, हालांकि कपल की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
वायरल वीडियो में सैफ अली खान अपने दोनों बेटों का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। तैमूर और जेह हमेशा की तरह मीडिया के फेवरेट बने हुए थे। सैफ का स्टाइलिश अंदाज भी लोगों का ध्यान खींच रहा था। उन्होंने कैजुअल लेकिन कूल आउटफिट कैरी किया हुआ था, जो उनके रॉयल और चार्मिंग पर्सनैलिटी को सूट कर रहा था। दरअसल, सैफ अली खान हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग खत्म कर चुके हैं। लंबे समय तक शूटिंग में बिजी रहने के बाद उन्हें अब काम से ब्रेक मिला है, जिसे वह परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताकर एंजॉय करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- राम गोपाल वर्मा का बॉलीवुड पर तंज, बोले- इंडस्ट्री को हजम नहीं हो रही धुरंधर की कामयाबी
वहीं करीना कपूर भी एयरपोर्ट पर बेहद सिंपल और कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने चेक शर्ट और आरामदायक कपड़े पहने हुए थे। करीना ने हाल ही में मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दायरा’ की शूटिंग पूरी की है। शूटिंग खत्म होते ही वह फैमिली वेकेशन के मूड में दिखाई दे रही हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके इस लुक और फैमिली वीडियो को खूब पसंद किया है। करीना कपूर की अगली फिल्म ‘दायरा’ अगले साल रिलीज होने वाली है।






