मंदाना करीमी ने छोड़ दी एक्टिंग
मुंबई: मंदाना करीमी ईरानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया और वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 9 में नजर आई थी। कुछ समय पहले मंदाना करीमी ने बॉलीवुड की एक मशहूर डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें धमकी दी गई थी कि बॉलीवुड में उनका करियर खराब कर दिया जाएगा। बॉलीवुड में काफी समय काम न मिलने के बाद मंदाना करीमी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है और वह इस समय इंटीरियर डिजाइनिंग का काम कर रही है। उन्होंने स्कूल में एडमिशन भी लिया है। वह ऑफिस से घर और घर से स्कूल जाती हैं। उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए मंदाना करीमी ने बताया कि वह इंटीरियर डिजाइनर की पढ़ाई करने के बाद इस फील्ड में एक्टिव हैं और इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इन्होंने कई संस्थानों में काम भी किया। उन्होंने यह कहा कि कम उम्र में वह एक्ट्रेस बन गई थी। उनका स्कूल छूट गया था। अपना खर्चा उन्हें खुद उठाना पड़ा। मुझे हमेशा इस बात की कमी खलती रही कि मैं स्कूल नहीं जा सकती। लेकिन अब मैंने स्कूल में एडमिशन ले लिया है। मंदाना करीमी ने ये भी कहा कि उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। वह ऑफिस जाती हैं उसके बाद घर आती हैं घर से फिर वह स्कूल जाती हैं। इंडस्ट्री में एक्टिंग वाले काम के पीछे भागना उन्होंने छोड़ दिया है। हालांकि उनके कई डायरेक्टर दोस्त हैं जो उन्हें काम के लिए बुलाते हैं लेकिन वह मना कर देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे मना करना अच्छा नहीं लगता।
ये भी पढ़ें- शहजाद से बिजॉय दास कैसे बना सैफ अली खान का हमलावर, यहां पढ़े…
मंदाना के काम की अगर बात करें तो वह साल 2016 में ‘क्या कूल हैं हम 3’ नाम की फिल्म में नजर आई थी। बाद में वह साल 2022 में ‘थार’ नाम की फिल्म में नजर आई। इतना ही नहीं वह सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म के रियलिटी शो लॉकअप में भी उन्होंने कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होने के बावजूद उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की थी।