सैफ मामले में हमलावर को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीते गुरुवार (16 जनवरी) को रात 2 बजे हमला हुआ था। वहीं इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज यानी 19 जनवरी कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने उसे अपना चेहरा दिखाने के लिए कहा। साथ ही उससे तमाम तरह के सवाल पूछे। अब आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।
दरअसल, जब गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। तब सबसे पहले कोर्ट ने उसका नाम पूछा और उससे चेहरा दिखाने को कहा गया है। इसके बाद आरोपी ने अपना नाम बताया। वहीं फिर कोर्ट ने आरोपी से पूछा कि क्या पुलिस के खिलाफ उसकी कोई शिकायत है, तब आरोपी ने जवाब दिया कि ‘नहीं’। इस पर पुलिस ने बताया कि हमें घटनास्थल से चाकू मिला है और लीलावती हॉस्पिटल में हमने सैफ के शरीर से निकला चाकू बरामद किया है।
बांग्लादेशी नागरिक है आरोपी
इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जब जांच की गई, तो पता चला है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है। हालांकि, चाकू के तीन टुकड़े हुए हैं। दो टुकड़े मिल गए हैं और एक की तलाश की जा रही है। इसके अलावा ये भी पता चला है कि आरोपी ने जो कपड़ा घटना के वक्त पहना था, उसने उसे कही छिपा दिया है।
मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वह बांग्लादेश से भारत किसी गुप्त रास्ते से पहुंचा और उसे यहां किसने मदद की और उसे कौन सहारा दे रहा था या उसकी पहचान का कौन-कौन रह रहा है इसकी जांच जारी है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपी के वकील का बयान
आपको बता दें, मुंबई पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की 14 दिनों की कस्टडी मांगी। आरोपी के वकील ने कोर्ट कहा कि उसपर लगाए गए आरोप बिल्कुल गलत हैं। क्योंकि यह मामला एक सेलिब्रिटी का है इस वजह से इतना जोर दिया जा रहा है। जबकि सरकारी वकील ने अपने बयान में कहा कि उसे पता है कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं, तो जाहिर-सी बात है सुरक्षा होती है। लेकिन इसके बावजूद वह अंदर तक पहुंचा, तो इसके पीछे एक बड़ी प्लानिंग थी। वकील ने आगे कहा कि आरोपी का ब्लड सेम्पल लेने की जरूरत है। जिससे आरोपी के खून को मैच किया जा सके