
सलमान खान नहीं, रितेश देशमुख बनेंगे ‘बिग बॉस’ के बॉस
Colors Marathi Bigg Boss: टीवी का सबसे चर्चित और विवादों से भरा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है। हाल ही में सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले धूमधाम से संपन्न हुआ है और अब इसी के साथ नए सीजन को लेकर बड़ी घोषणा भी सामने आ चुकी है। कलर्स चैनल ने ‘बिग बॉस’ के नए सीजन पर आधिकारिक मुहर लगा दी है, हालांकि यह सलमान खान वाला हिंदी संस्करण नहीं बल्कि मराठी वर्जन है।
कलर्स मराठी ने ‘बिग बॉस मराठी सीजन 6’ का ऐलान कर दिया है, जिसे एक बार फिर अभिनेता रितेश देशमुख होस्ट करते नजर आएंगे। पिछले सीजन में रितेश देशमुख की होस्टिंग को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। उनके बेबाक अंदाज, दमदार संवाद और वीकेंड एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की सख्त क्लास यानी ‘भाऊचा धक्का’ ने शो को नई पहचान दिलाई थी। यही वजह है कि मेकर्स ने सीजन 6 के लिए भी रितेश देशमुख पर भरोसा जताया है।
फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि ‘बिग बॉस मराठी सीजन 6’ की प्रीमियर डेट भी सामने आ गई है। यह शो 11 जनवरी 2026 से ऑन-एयर होगा। हाल ही में जारी प्रोमो में रितेश देशमुख अपने सिग्नेचर स्वैग और जोशीले अंदाज में नजर आ रहे हैं। ढोल-ताशों के साथ उनकी एंट्री ने साफ कर दिया है कि इस बार शो में ड्रामा, झगड़े और एंटरटेनमेंट का स्तर और भी ऊंचा होने वाला है। सोशल मीडिया पर प्रोमो रिलीज होते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट साफ देखी जा रही है। खबरों की मानें तो इस सीजन में भी मराठी के साथ-साथ हिंदी इंडस्ट्री के कुछ चर्चित चेहरे घर में एंट्री ले सकते हैं।
इसी बीच हिंदी दर्शकों के लिए भी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, सलमान खान के ‘बिग बॉस 20’ से पहले मेकर्स ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 4’ लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ओटीटी सीजन करीब 45 दिनों तक चलेगा और इसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म के लोकप्रिय चेहरे नजर आ सकते हैं। यह ओटीटी सीजन टीवी शो के लिए एक वॉर्म-अप साबित होगा। कुल मिलाकर, नए साल की शुरुआत बिग बॉस के जबरदस्त ड्रामे और मनोरंजन के साथ होने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।






