
इमरान अब्बास का पाकिस्तानी लोगों पर फूटा गुस्सा
Imran Abbas Angry Reaction On Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने भारत ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड लेवल पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। दमदार एक्शन, देशभक्ति के भाव और संवेदनशील विषय की वजह से यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि, जहां एक तरफ भारत और कई देशों में फिल्म की तारीफ हो रही है, वहीं पाकिस्तान में इसे लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
इसी कड़ी में पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास ने फिल्म ‘धुरंधर’ की सराहना करने वाले अपने ही देश के लोगों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। इमरान अब्बास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और बयान के जरिए उन पाकिस्तानी यूजर्स को आड़े हाथों लिया, जो फिल्म के कैरेक्टर्स, सीन और एक्टर्स की तारीफ करते हुए रील्स, एआई इमेज और वीडियो बना रहे हैं।
इमरान अब्बास ने कहा कि भारत में रिलीज हुई यह फिल्म खुले तौर पर पाकिस्तान, हमारे देश, हमारे धर्म और हमारी पहचान के खिलाफ एक नेरेटिव सेट करती है। सिर्फ फिल्म ही शर्मनाक नहीं है, बल्कि इससे भी ज्यादा शर्मनाक यह है कि हमारे समाज के लोग इसे ग्लोरीफाई कर रहे हैं। लोग इस पर गर्व के साथ रील्स और वीडियो बना रहे हैं और एक्टर्स की तारीफ कर रहे हैं।
इमरान अब्बास ने आगे कहा कि भले ही फिल्म तकनीकी तौर पर अच्छी बनी हो और उसकी प्रोडक्शन क्वालिटी हाई हो, लेकिन क्या यही सब कुछ आत्मसम्मान की जगह ले सकता है? इमरान ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हमें ऐसे सिनेमा को स्वीकार करना चाहिए, जो नफरत फैलाए और किसी देश या धर्म के खिलाफ हो? अगर पाकिस्तान में भारत के खिलाफ ऐसी कोई फिल्म बने, तो पूरा भारत उसे बिना झिझक रिजेक्ट कर देगा, और वो बिल्कुल सही होगा।
इमरान अब्बास ने पाकिस्तान में धुरंधर की तारीफ को ‘ओपन माइंडनेस’ मानने से इनकार करते हुए इसे ‘बेगैरती’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सोच पढ़े-लिखे होने या अनपढ़ होने से जुड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने पढ़े-लिखे लोगों को भी ऐसी जाहिल हरकतें करते देखा है। चुप रहना भी कभी-कभी बुरा हो सकता है, लेकिन उससे भी ज्यादा बुरा है किसी ऐसी चीज का जश्न मनाना, जो खुद पर तमाचा हो। इमरान अब्बास के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।






