
बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी
Amaal Mallik Bigg Boss 19 Controversy: बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद शो के कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी कड़ी में शो के फाइनलिस्ट और मशहूर सिंगर अमाल मलिक ने आईएएनएस से बातचीत में बिग बॉस हाउस के अपने अनुभव, रिश्तों और उन पलों पर खुलकर बात की, जिन पर उन्हें आज भी सोचने की जरूरत महसूस होती है।
शो में एंट्री से पहले अपनी मेंटल हेल्थ और बिग बॉस को ‘हां’ कहने के फैसले पर अमाल ने बताया कि उन्हें यह शो कई बार ऑफर हुआ था, लेकिन उस वक्त वह खुद को इसके लिए तैयार नहीं मानते थे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी इंडस्ट्री से ब्रेक नहीं लिया। बिग बॉस के घर में रहते हुए भी मेरे गाने रिलीज होते रहे। पहले मुझे लगता था कि यह शो मेरे लिए सही नहीं है, क्योंकि मैं पर्सनली अच्छे फेज में नहीं था। लेकिन जब दोबारा ऑफर आया, तो मेरे मैनेजर ने कहा कि इससे लोग असली अमाल मलिक को जान पाएंगे।
अमाल का मानना है कि सोशल मीडिया पर लोग किसी सेलेब्रिटी का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा देखते हैं, जबकि बिग बॉस जैसे शो में 100 से ज्यादा दिनों तक किसी की पर्सनैलिटी, सोच और भावनाएं सामने आती हैं। शो से जुड़े पछतावे पर बात करते हुए अमाल ने फरहाना भट्ट से जुड़ी एक घटना को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि मैंने उनकी प्लेट से खाना छीना और गुस्से में प्लेट तोड़ दी। उस वक्त मैंने कड़वी बातें भी कहीं। घर का माहौल इंसान को बिना सोचे-समझे रिएक्ट करने पर मजबूर कर देता है। उस घटना में मैं सबसे ज्यादा गलत था और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।
घर के अंदर बने रिश्तों पर अमाल ने साफ कहा कि बसीर और शहबाज के अलावा किसी और से उनका गहरा जुड़ाव नहीं रहा। उन्होंने बताया कि मैं सच्ची दोस्ती ढूंढने गया था और मुझे वो दोस्त मिल गए। इमोशनल पलों को याद करते हुए अमाल ने बताया कि शो में उनके पिता और भाई का आना उनके लिए सबसे कमजोर कर देने वाला पल था। उस एपिसोड के बाद उन्होंने खुद को ज्यादा कंट्रोल करना शुरू किया। मैं विलेन नहीं बनना चाहता था, लेकिन जहां बोलना जरूरी था, वहां बोला।
तान्या मित्तल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर अमाल ने साफ किया कि वह और तान्या सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि मैंने तान्या को हमेशा एक दोस्त की तरह देखा है। अगर भविष्य में उसके साथ काम करने का मौका मिला, तो जरूर सोचूंगा। कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 अमाल मलिक के लिए खुद को समझने और दुनिया के सामने अपना सच रखने का एक बड़ा मंच साबित हुआ।






