
The Raja Saab vs Dhurandhar (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
The Raja Saab vs Dhurandhar Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। रिलीज से पहले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में है। खास बात यह है कि सेंसर बोर्ड से कई बदलावों के बाद ‘द राजा साब’ ने अपने रनटाइम के मामले में रिकॉर्ड सेट कर लिया है और यह 3 घंटे से ज्यादा का रनटाइम रखने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
‘द राजा साब’ पहले थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन ‘जन नायकन’ की रिलीज पोस्टपोन होने के बाद, ‘द राजा साब’ को बॉक्स ऑफिस पर सोलो रिलीज का फायदा मिलेगा। ऐसे में प्रभास की फिल्म को खुला मैदान मिल जाएगा और यह रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर‘ के दबदबे को भी कम कर सकती है, जो पहले ही सिनेमाघरों में चल रही है।
‘द राजा साब’ रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर चौतरफा राज करने की तैयारी में जुट गई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई की है, जिससे यह साफ होता है कि दर्शक प्रभास को एक हॉरर-कॉमेडी अवतार में देखने के लिए कितने उत्साहित हैं।
टिकट बिक्री: सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द राजा साब’ ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग के लिए अब तक 1 लाख 64 हज़ार से ज्यादा टिकट बेच लिए हैं।
कलेक्शन: टिकट बिक्री से फिल्म ने 4.62 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और ब्लॉक सीट्स को मिलाकर यह आंकड़ा 8.62 करोड़ तक पहुंच गया है, जो एक दमदार ओपनिंग की तरफ इशारा करता है।
ये भी पढ़ें- ‘कुर्सी की पेटी बांध लो’, ‘द ब्लफ’ में प्रियंका के दमदार लुक को देख आया फैंस का तगड़ा रिएक्शन
‘द राजा साब‘ सिर्फ तेलुगु में ही नहीं, बल्कि हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी बड़े पैमाने पर रिलीज होगी। विभिन्न ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन जबरदस्त रह सकती है।
तेलुगु में कमाई: हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले दिन तेलुगु में 45-50 करोड़ कमा सकती है।
अन्य भाषाओं में कमाई: वहीं, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में ‘द राजा साब’ 5-6 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।
हिंदी में कमाई: हिंदी पट्टी में भी फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद है, जहां यह 10 से 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। इस तरह, प्रभास की यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 65 से 70 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है।
फिल्म के मेकर्स को ‘द राजा साब’ से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद ने दावा किया था कि उनकी फिल्म पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली है, जो प्रभास की पिछली फिल्मों को देखते हुए एक बड़ा लक्ष्य है। फिल्म में हॉरर-कॉमेडी जॉनर का इस्तेमाल किया गया है, जो दर्शकों के बीच नयापन ला सकता है। ‘द राजा साब’ का निर्देशन मारुति ने किया है। फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी मजबूत है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे। इसके अलावा, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।






