
रवि किशन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ravi Kishan Win Dadasaheb Phalke Award 2025: भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने एक बार फिर अपनी उपलब्धियों की लिस्ट में नया अध्याय जोड़ लिया है। अभिनेता को ‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें फिल्म ‘लापता लेडीज’ में दिए गए शानदार प्रदर्शन के लिए मिला है।
दरअसल, हाल ही में इससे पहले भी रवि किशन को फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। लगातार मिल रहे इन सम्मानों से उनके प्रशंसक और समर्थक बेहद खुश हैं। गोरखपुर से लेकर मुंबई तक फैंस ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं और बधाइयों की बाढ़ ला दी है।
शनिवार रात इस प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा होते ही रवि किशन के चाहने वालों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। कई लोग उनके गोरखपुर आवास पर पहुंचकर मिठाइयां बांटने लगे। अभिनेता के जनसंपर्क अधिकारी पवन दुबे ने बताया कि यह सम्मान उनके 33 साल के लंबे फिल्मी करियर की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
रवि किशन ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि “यह सम्मान मेरे माता-पिता, समर्थकों और गुरु गोरखनाथ बाबा के आशीर्वाद से मिला है। मुझे प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलती है।” उन्होंने आगे कहा कि यह अवॉर्ड सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे भोजपुरी सिनेमा का सम्मान है, जिसने अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना ली है।
ये भी पढ़ें- अधूरी रह गई फैंस की ‘मन्नत’, शाहरुख खान ने तोड़ा मिलने का वादा, दिल से मांगी माफी
आपको बता दें कि रवि किशन का जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत गांव में हुआ था। 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और आज करीब वो 200 ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने न केवल भोजपुरी सिनेमा को नई पहचान दिलाई, बल्कि हिंदी और साउथ भारतीय फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सिर्फ इतना ही नहीं, फैंस अक्सर उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं।
फिलहाल फिल्मफेयर अवॉर्ड के बाद अब ‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025’ मिलने से रवि किशन की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। गोरखपुर से लेकर मुंबई तक उनके फैंस गर्व महसूस कर रहे हैं, जबकि खुद रवि किशन इसे अपनी आस्था और संघर्ष की जीत बता रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






