
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Movie Success Ranveer Singh Post: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की शानदार सफलता का जश्न मना रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ही छा गई और दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही है। फिल्म के हर किरदार को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसके डायलॉग, गाने और मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं।
रणवीर सिंह लंबे समय से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की तलाश में थे। 2023 में उनकी रिलीज हुई फिल्में ‘83’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सर्कस’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं। ऐसे में 7 साल बाद ‘धुरंधर’ ने उनकी किस्मत बदल दी। फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारत में 10 दिनों के भीतर फिल्म ने 350 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इस उपलब्धि ने रणवीर की कई पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म की सफलता के बीच, रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “किस्मत की एक बहुत खूबसूरत आदत है कि वो वक्त आने पर बदलती है, लेकिन फिलहाल नजर और सब्र।” इस पोस्ट को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि रणवीर ‘धुरंधर’ की सफलता से बेहद खुश और भावुक हैं।

फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। इनके किरदारों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और फिल्म की सफलता में इनकी भूमिका अहम साबित हुई है। इसके साथ ही 20 साल की सारा अर्जुन ने भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है और उन्हें फिल्म में खूब सराहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के निधन के बाद सामने आई देओल परिवार की दरार! अलग-अलग प्रेयर मीट ने बढ़ाई चर्चाएं
‘धुरंधर’ का निर्देशन आदित्य धर ने किया है और यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। रिलीज के केवल 10 दिनों में ही फिल्म का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में भी इसकी कमाई इसी तरह रिकॉर्ड तोड़ती रहेगी। रणवीर सिंह की मेहनत और फिल्म की दमदार कहानी ने दर्शकों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांच का आनंद दिलाया है।






