Rani Chatterjee New Look Sindoor Mangalsutra Up Wali Bihar Wali
रानी चटर्जी ने शेयर की सेट की तस्वीरें, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र देख फैंस हार रहे दिल
Rani Chatterjee: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'यूपी वाली और बिहार वाली' के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं। मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र में उनका लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
नारंगी साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र में रानी चटर्जी की ट्रेडिशनल तस्वीरें हुईं वायरल
Follow Us
Follow Us :
Fans Reaction For Rani Chatterjee: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी सिर्फ अपने अभिनय से ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी और फिल्मी अपडेट्स के जरिए भी अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में, रानी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यूपी वाली और बिहार वाली’ की शूटिंग खत्म की है, जिसके सेट से उन्होंने कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में रानी के पारंपरिक लुक को देखकर उनके फैंस दीवाने हो रहे हैं।
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें पोस्ट कीं। फोटो में रानी नारंगी रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हल्के मेकअप का इस्तेमाल किया है। इन तस्वीरों में रानी सोलह श्रृंगार किए हुए बेहद प्यारी और पारंपरिक लुक में दिख रही हैं। अभिनेत्री ने इन तस्वीरों के साथ ‘कहे नहीं केहलु पहिले’ गाना जोड़ा है और पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा है, “दिल बड़ा तो तू बड़ा।”
रानी चटर्जी का यह पारंपरिक और खूबसूरत लुक उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इन तस्वीरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने रानी के लुक की प्रशंसा करते हुए लिखा, “बहुत प्यारी लग रही हैं आप, अब आप भी शादी कर लीजिए और अपने पति के लिए व्रत रखिए।” फैंस की यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि रानी के शादीशुदा किरदार का यह लुक उन्हें कितना पसंद आया है।
रानी चटर्जी ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से भोजपुरी सिनेमा में एक खास मुकाम हासिल किया है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। रानी ने खुद ही पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि उनकी फिल्म ‘यूपी वाली और बिहार वाली’ की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रानी के साथ संजना, प्रशांत सिंह, आलोक सिंह राजपूत, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, स्वेता वर्मा और गोपाल चौहान जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
अन्य अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
‘यूपी वाली और बिहार वाली’ के अलावा, रानी चटर्जी की कुछ अन्य फिल्में भी रिलीज हो चुकी हैं और कुछ रिलीज होनी बाकी हैं। उनकी फिल्में ‘जानम’ और ‘बैरी बहुरिया’ भी हाल ही में रिलीज हुई हैं। फिलहाल, रानी के फैंस उनकी नई फिल्म और इस पारंपरिक लुक में उनकी परफॉर्मेंस को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Rani chatterjee new look sindoor mangalsutra up wali bihar wali