
अनारकली सूट में रानी चटर्जी ने लगाए पंजाबी सॉन्ग 'खंड लगदी' पर जोरदार ठुमके
Rani Chatterjee Dance On Khand Lagdi: भोजपुरी सिनेमा की ‘क्वीन’ रानी चटर्जी अक्सर अपने फिटनेस, फोटोशूट और धमाकेदार रील्स के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। रविवार को रानी चटर्जी ने पंजाबी म्यूजिक के लेटेस्ट हिट पर ठुमके लगाकर न केवल भोजपुरी, बल्कि पंजाबी संगीत प्रेमियों का भी दिल जीत लिया। उनके इस एनर्जेटिक डांस वीडियो को देख एक फैन ने तो कमेंट बॉक्स में अपनी दिली ख्वाहिश भी जाहिर कर दी।
दरअसल, रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह हाल ही में रिलीज़ हुई शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के नए पेपी सॉन्ग ‘खंड लगदी’ पर शानदार डांस करते हुए दिख रही हैं। यह वीडियो पोस्ट होते ही तेज़ी से वायरल होकर इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगा है।
वीडियो में रानी चटर्जी की खूबसूरती और एनर्जी देखने लायक है। अनारकली सूट और कर्ली हेयरस्टाइल वाला उनका लुक पूरे वीडियो को एक रॉयल और फेस्टिव टच दे रहा है। रानी, ‘खंड लगदी’ के बीट पर जोरदार ठुमके लगाती दिख रही हैं। उनके एनर्जेटिक डांस स्टेप्स, चेहरे की प्यारी मुस्कान और कैमरे के साथ उनका परफेक्ट लिप्सिंक यह बताता है कि वह इस गाने को पूरी तरह एन्जॉय कर रही थीं।
रानी ने कैप्शन में लिखा, “मैं खंड तो हां क्यों?” इस पोस्ट पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आने लगे। एक फैन ने लिखा, “आप तो सच में खंड जैसी मीठी हो।” दूसरे ने कमेंट किया, “मैम, आपकी एनर्जी और आपकी स्माइल गाने से भी ज्यादा प्यारी है।” इसके अलावा कई प्रशंसकों ने ‘ब्यूटीफुल’, ‘क्यूट’ और ‘किलर डांस’ जैसे शब्दों से उनकी तारीफ की।
ये भी पढ़ें- ‘वाराणसी’ कास्ट फीस: प्रियंका चोपड़ा बनीं सबसे महंगी एक्ट्रेस, महेश बाबू ने नहीं ली सैलरी
इन तारीफों के बीच, एक सोशल मीडिया यूजर का कमेंट सबसे ज़्यादा चर्चा में आ गया। यूजर ने खुलेआम अपनी दिली ख्वाहिश जाहिर करते हुए लिखा, फैन के इस खुले इजहार पर अन्य यूजर्स ने भी रिएक्ट किया, जिससे कमेंट सेक्शन मजेदार बन गया।
आपको बता दें कि पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ का यह गाना ‘खंड लगदी’ एक धमाकेदार पंजाबी वेडिंग सॉन्ग है, जिसे जैस्मीन सैंडलस ने गाया है। गाने का म्यूजिक और बीट्स शादी-पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इससे पहले टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने भी इस गाने पर एक खूबसूरत डांस वीडियो पोस्ट किया था।






